Bihar STET Result Card 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2023 का रिजल्ट कार्ड यानी रिजल्ट की वेब कॉपी जारी कर दी है. जो उम्मीदवारी बिहार स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (एसटीईटी) में उपस्थित हुए थे, वे अब बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट कार्ड (Bihar STET Result Card 2023) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
बिहार एसटीईटी रिजल्ट कार्ड से उन उम्मीदवारों को सहूलियत होगी जो बिहार शिक्षक भर्ती फेज-II (Bihar Teacher Recruitment 2023) के लिए आवेदन करना चाहते हैं. आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एसटीईटी रिजल्ट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
Bihar STET Result Card 2023: ऐसे डाउनलोड करें
स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड (बीएसईबी) की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Bihar STET result 2023' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: एसटीईटी रिजल्ट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए रिजल्ट कार्ड की कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
अभी रिजल्ट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-
बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, एसटीईटी परीक्षा के लिए 4,28,387 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें पेपर-1 में 2,71,872 और पेपर-2 में 1,56,515 उम्मीदवार शामिल थे. माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम 03 अक्टूबर को जारी किया गया था जिसमें 3,00,726 यानी 79.79% उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं. पेपर-1 का रिजल्ट 82.90% और पेपर-2 का रिजल्ट 74.37% रहा है. बता दें कि बिहार में राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 4 सितंबर से 15 सितंबर, 2023 तक हुई थी. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी.
बिहार शिक्षक भर्ती फेज-II
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 69,000 से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती के लिए दूसरे फेज (BPSC Teacher Recruitment 2023 Phase 2) की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू होगी.
aajtak.in