BSE Odisha 10th Result 2024 Direct Link: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, ओडिशा ने बीएसई ओडिशा 10वीं परिणाम 2024 घोषित कर दिया है. इस साल 10वीं क्लास में छात्र-छात्राओं का ओवरऑल पास प्रतिशत 96.07% रहा है. छात्राओं ने लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. छात्राओं का पास प्रतिशत 96.73 प्रतिशत रहा है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 93 प्रतिशत रहा है.
हालांकि इस बार बीएसई ओडिशा बोर्ड द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित नहीं की गई. छात्र, बोर्ड परीक्षा में बैठे थे, वे जल्द ही ओडिशा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseodish.ac.in पर जाकर अपनी प्रोविनजल मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. ध्यान रहे, ओरिजनल मार्कशीट कुछ दिन बाद अपने स्कूल से ही लेनी होगी.
यह भी पढ़ें: BSE Odisha 10th Result 2024 OUT LIVE: ओडिशा बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, 2644 स्कूलों में 100% छात्र पास
इस साल राज्य भर में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 20 फरवरी से 4 मार्च, 2024 तक आयोजित की गई थी. मैट्रिक परीक्षा के लिए लगभग 5.5 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (सीएचएसई) अब जल्द ही ओडिशा 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी करेगा.
How to Check BSE Odisha 10th Result 2024: ऐसे चेक करें बोर्ड रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले ओडिशा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://bseodisha.ac.in/ पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध 'BSE Odisha HSC 10th result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: ओडिशा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक और पेज डाउनलोड करें.
स्टेप 6: आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
BSE Odisha 10th Result 2024 Direct Link
यह भी पढ़ें: RBSE 10th Result 2024 Updates: 90.49% रहा था पिछले साल 10वीं का रिजल्ट, देखें लेटेस्ट अपडेट
बता दें कि 2023 में, बीएसई ओडिशा एचएससी परिणाम 18 मई को घोषित किया गया था. कुल पास प्रतिशत 96.4% रहा था. ओडिशा 10वीं कक्षा के नतीजों में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया. लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.05% था जबकि लड़कों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 95.75% था.
aajtak.in