Bihar Constable Result 2024: अब csbc.bih.nic.in पर नहीं आएगा बिहार पुलिस कॉन्टेबल का रिजल्ट, बोर्ड ने दी ये जानकारी

Bihar Police Constable Result 2024: करीब 17 लाख से अधिक उम्मीदवारों को बिहार पुलिस कॉन्टेबल रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है, जो जल्द खत्म होने वाला है. सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) जल्द ही अगस्त में आयोजित हुई सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित करेगा.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

Bihar Police Constable result 2024: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा अगस्त 2024 में आयोजित की गई थी. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 21,391 रिक्तियों को भरा जाएगा, जिसके के लिए करीब साढ़े 17 लाख उम्मीदवारों ने भर्ती परीक्षा दी थी. परीक्षा में उपस्थित हुए इन सभी उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है, जो जल्द खत्म होने वाला है. इससे पहले बोर्ड ने वेबसाइट एड्रेस में बदलाव किया है.

Advertisement

बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल का रिजल्ट अब csbc.bih.nic.in पर जारी नहीं होगा. बोर्ड नोटिस जाकर सूचना दी है कि बिहार पुलिस भर्ती से संबंधित जानकारी नई वेबसाइट पर जारी की जाएगी. जारी नोटिस में लिखा, 'केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार, पटना का पूर्व संचालित वेबसाइट एड्रेस https://csbc.bih.nic.in था, जिसका वेबसाइट एंड्रेस बदलकर https://csbc.bihar.gov.in कर दिया गया है. अत: पर्षद से संबंधित सूचनाओं एवं भर्ती विज्ञापनों से संबंधित सूचनाओं के लिए नई वेबसाइट पर विजिट करना होगा.'

यहां देखें जरूरी नोटिस-

सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर बिहार पुलिस कॉन्टेबल परीक्षा का परिणाम घोषित करेगा. एक बार रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक (Bihar Police Constable Result Direct Link) एक्टिव होने के बाद उम्मीदवार अपने लॉग इन क्रेडेंशियल्स की मदद से अपना रिजल्ट स्टेटस चेक कर सकेंगे.

Bihar Police Constable result 2024: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका

Advertisement

स्टेप 1: सबसे पहले सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर बिहार पुलिस टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां कॉन्स्टेबल एग्जाम रिजल्ट लिंक (जल्द जारी होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 4: पीईटी के लिए चयनित उम्मीदवारों की पीडीएफ लिस्ट खुल जाएगी.
स्टेप 5: इस लिस्ट में CTRL+F टाइप करके अपना रोल नंबर या नाम सर्च करें.
स्टेप 6: आगे के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.

बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट कब आएगा?

फिलहाल बोर्ड (CSBC) ने रिजल्ट जारी करने की कोई आधिकारिक तारीख और समय की घोषणा नहीं की है. माना जा रहा है कि लाखों उम्मीदवारों का इंतजार इसी महीने में खत्म हो जाएगा. बोर्ड नवंबर के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी कर सकता है. रिजल्ट के साथ आंसर-की भी जारी की जाएगी. लिखित परीक्षा में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर, CSBC फिजिकल टेस्ट (PET) के लिए शॉर्टलिस्ट जारी करेगा. 

बता दें कि बिहार में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा पिछले साल अक्टूबर में स्थगित कर दी गई थी. पहले यह 1, 7 और 15 अक्टूबर 2023 के लिए निर्धारित थी. 1 अक्टूबर की परीक्षा के बाद, बोर्ड ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया जिसमें कहा गया कि 1 अक्टूबर की परीक्षा (दोनों पालियों) रद्द कर दी गई है. 7 और 15 अक्टूबर की परीक्षाओं को भी अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया था.

Advertisement

री-एग्जाम के दौरान, उम्मीदवारों को सुबह 10:30 बजे (शुरुआती समय से 1.5 घंटे पहले) परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति दी गई थी. ओएमआर शीट सील होने के बाद ही उन्हें परीक्षा हॉल से बाहर निकलने की अनुमति दी गई. परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, वाईफाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर और घड़ी की अनुमति नहीं थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement