Bihar Board 10th Result 2023: पान की दुकान चलाते हैं पिता, बेटे ने टॉपर बन किया सिर ऊंचा

Bihar Board Class 10 Result 2023 Topper: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में इस साल 16 लाख से ज्यादा छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 81.04 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. 90 छात्रों ने टॉप 10 रैंक में जगह बनाई है. जयनंदन कुमार पंडित ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल की है.

Advertisement
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में तीसरी रैंक हासिल करने वाले जयनंदन और पिता की तस्वीर बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में तीसरी रैंक हासिल करने वाले जयनंदन और पिता की तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

Bihar Board Matric Result 2023 Topper: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2023 जारी होने के बाद कई टॉपर्स छात्रों की मेहनत की कहानी सामने आ रही है. गरीबी, सीमित संसाधन और अनगिनत मुश्किलों के बावजूद छात्रों ने मेहनत की और अब उनकी कामयाबी पूरे राज्य में शोर मचा रही है. ऐसी ही कहानी है बिहार के लखीसराय में रहने वाले जयनंदन कुमार पंडित की. जयनंदन कुमार पंडित ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 में 500 में से 484 अंक प्राप्त किए हैं और मेरिट में तीसरी रैंक हासिल की है.

Advertisement

पान की दुकान चलाते हैं पिता
जयनंदन के पिता विजय पंडित पान की दुकान चलाते हैं और मां रंजू देवी गृहणी हैं. घर का खर्चा उसी छोटी से दुकान से चलते है तो आर्थिक स्थित उतनी भी अच्छी नहीं है. फिर भी पिता ने बेटे की पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी. बेटे को भी मालूम है कि अगर जिंदगी में कुछ हासिल करना है तो कड़ी मेहनत करनी होगी. बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए दिन-रात मेहनत की और आज पूरे राज्य में तीसरी रैंक हासिल कर परिवार का मान बढ़ाया है.

टीचर और पैरेंट्स को दिया सफलता का श्रेय
जयनंदन, पीबी हाई स्कूल, लखीसराय के छात्र हैं. उन्होंने मैट्रिक परीक्षा में अच्छे नंबर लाने का श्रेय अपने माता-पिता और टीचर्स को दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने शिक्षकों और परिवार से बहुत सपोर्ट मिला है. वहीं जयनंदन के माता-पिता का कहना है कि बेटे ने बोर्ड परीक्षा में अच्छा स्कोर पाने के लिए दिन-रात पढ़ाई की है. जयनंदन भविष्य में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) से पढ़ाई करना चाहते हैं.

Advertisement

10वीं फेल किसान की बेटी बनी जिला टॉपर, अब UPSC को बना लिया लक्ष्‍य

बता दें कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने शुक्रावार, 31 मार्च 2023 को बिहार बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी किया था. इस साल 81.04 प्रतिशत छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा पास की है. 489 अंकों के साथ मोहम्मद रुम्मन अशरफ ने पूरे राज्य में टॉप किया है. कुल 90 छात्रों ने टॉप 10 रैंक में जगह बनाई है. मेरिट में नम्रता कुमारी और ज्ञानी अनुपमा ने 486 अकों के साथ दूसरी रैंक हासिल की है जबकि 484 अंकों के साथ संजू कुमारी, जयनंदन कुमार पंडित और स्नेहा कुमारी ने तीसरी रैंक हासिल की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement