Bihar Board Matric Topper 2024: बिहार मैट्रिक परीक्षा 2024 में पूर्णिया जिले के शिवांकर कुमार ने पहला स्थान लाकर पूरे जिले और बिहार का नाम रौशन किया है. शिवांकर ने परीक्षा में 489 अंक प्राप्त किए हैं. 10वीं के टॉपर ने इसका श्रेय अपने परिवार, दोस्त और कोचिंग के शिक्षकों को दिया है. शिवांकर का कहना है कि इसके लिए किसी एक शख्स को श्रेय देना गलत होगा.
10 घंटे पढ़ाई करके परीक्षा में किया टॉप
शिवांकर कुमार ने आजतक से बातचीत में कहा कि वह इस परीक्षा के लिए दिन में 10 घंटे पढ़ाई किया करते थे. आज इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने सभी दोस्त, माता-पिता और शिक्षकों को दिया है. शिवांकर ने बताया कि वह सुबह पांच बजे उठकर पढ़ाई किया करते थे और 8 घंटे सोया करते थे. शिंवाकर ने पढ़ाई करने के लिए हर दिन का टार्गेट सेट किया हुआ था.
बच्चे की पढ़ाई के लिए गांव से शहर आए थे माता-पिता
सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की था. शिवांकर का परिवार पहले बिहार के अररिया के बसेटी गांव में रहा करते थे. बच्चे की पढ़ाई के लिए माता-पिता शहर आए और पिता ने सरकारी हाई स्कूल में नामांकन करवाया था. छात्र शिवांकर कुमार ने पूर्णिया शहर के जिला स्कूल में पढ़ाई कर मैट्रिक में इतने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं. शिवांकर ने जिला प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे निःशुल्क उन्नयन स्मार्ट क्लासेस में भी पढ़ाई की हुई है.
टॉपर के पिता कोचिंग टीचर
शिवांकर के पिता एक संजय विश्वास प्राइवेट कोचिंग टीचर हैं, वहीं इनकी मां कुमकुम देवी घर में सिलाई बुनाई का काम करके अपने बच्चों को पढ़ाती हैं. शिवांकर ने पढ़ाई में अपने पिता से काफी कुछ सीखा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक ने फोन पर बताया कि बिहार बोर्ड ने रविवार को रिजल्ट जारी किया है, जिसमें पूर्णिया जिले के जिला स्कूल के एक छात्र शिवांकर कुमार ने दसवीं की परीक्षा में 489 अंक प्राप्त कर बिहार में प्रथम स्थान लाया है. सफलता के पीछे छात्र के साथ-साथ स्मार्ट क्लासेस का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है, छात्र के उज्जवल भविष्य की मैं शुभकामना देता हैं.
अमित सिंह