Bihar Board 12th Result, Direct Link To Check Results: आज यानी 23 मार्च को बिहार बोर्ड के 12वीं के नतीजों की घोषणा कर दी गई है.बीएसईबी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नतीजों की घोषणा की है, जो भी छात्र अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं वो बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. हालांकि, अगर बिहार बोर्ड की आधिकारिक साइट डाउन हो गई है तो छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. परीक्षा में शामिल छात्र aajtak.in पर भी नतीजे चेक कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर समेत अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में इंटरमीडिएट स्ट्रीम वाइज बोर्ड रिजल्ट (BSEB 12th Result 2024) जारी किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास-फेल स्टूडेंट्स की डिटेल्स, स्ट्रीम वाइज रिजल्ट, जेंडर वाइज पास प्रतिशत, टॉपर्स समेत कई डिटेल्स शेयर कीं. अभी रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
आइए जानते हैं aajtak.in पर कैसे चेक करें नतीजा
बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आजतक के बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 के पेज पर भी नतीजे चेक कर सकते हैं. aajtak.in पर नतीजे चेक करने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक.
बिहार बोर्ड पर कैसे चेक करें नतीजे
स्टेप 1: बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद, बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, रिजल्ट जारी होने के बाद, लिंक एक्टिवेट हो जाएगा.
स्टेप 3: होम पेज पर, 'बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 4: एडमिट कार्ड पर लिखे रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें.
पिछले साल कब आए थे नतीजे?
बिहार बोर्ड 7वीं बार देश में सबसे पहले परिणाम घोषित करके इतिहास रचने वाला है. पिछले साल, बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षाएं 11 फरवरी को समाप्त हुईं और परिणाम 21 मार्च को घोषित किए गए थे.
aajtak.in