AP ICET Result 2021: जारी होने जा रहे हैं एग्‍जाम रिजल्‍ट, यहां कर पाएंगे चेक

AP ICET Result 2021 Latest Update: आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (APSCHE) उम्‍मीदवारों के व्‍यक्तिगत स्‍कोरकार्ड भी जारी करेगा. बता दें कि AP ICET 2021 परीक्षा इस वर्ष 17 और 18 सितंबर को आयोजित की गई है. 

Advertisement
AP ICET Result 2021: AP ICET Result 2021:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 30 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST
  • एग्‍जाम 17,18 सितंबर को आयोजित किया गया है
  • एग्‍जाम आंसर की पहले जारी की जा चुकी है

AP ICET Result 2021 Latest Update: आंध्र प्रदेश इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (AP ICET 2021) के रिजल्‍ट आज 30 सितंबर को घोषित नहीं किए जाएंगे. आधिकारिक वेबसाइट पर जारी लेटेस्‍ट अपडेट में कहा गया है कि ICET-2021 रिजल्‍ट डेट की घोषणा बाद में की जाएगी. आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (APSCHE) उम्‍मीदवारों के व्‍यक्तिगत स्‍कोरकार्ड भी जारी करेगा. बता दें कि AP ICET 2021 परीक्षा इस वर्ष 17 और 18 सितंबर को आयोजित की गई है. 

Advertisement

APSCHE की ओर से, श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय, तिरुपति AP ICET परीक्षा आयोजित करता है. AP ICET भाग लेने वाले संस्थानों में MBA और MCA कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. AP ICET Result 2021 चेक करने के लिए उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in/ICET/ पर जाना होगा और अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर और हॉल टिकट नंबर का उपयोग कर लॉगिन करना होगा. 

AP ICET Answer Key पहले ही जारी की जा चुकी है. आंसर की पर दर्ज आपत्तियों पर पुर्नविचार के बाद रिजल्‍ट तैयार किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, रिजल्‍ट आज 30 सितंबर को जारी होने संभावित थे. एग्‍जाम रिजल्‍ट की डेट अब जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. कैंडिडेट किसी भी ताजा अपडेट के लिए वेबसाइट पर बने रहें.

रिजल्‍ट पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement