AIIMS INI SS Round 2 Result 2023: राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट जारी, यहां करें चेक

राउंड 2 के लिए रिपोर्टिंग की अवधि 12 जुलाई से शुरू होगी और 19 जुलाई तक जारी रहेगी. इस अवधि के दौरान, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा और निर्देशानुसार रिपोर्टिंग औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी.

Advertisement
AIIMS INI SS Result 2023 AIIMS INI SS Result 2023

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 12 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

AIIMS INI SS Round 2 Result 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली ने इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस सुपर-स्पेशलिटी (INI SS) काउंसलिंग राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट घोषित कर दिया है. आईएनआई एसएस काउंसलिंग राउंड 2 रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट, aiimsexams.ac.in पर चेक करने के लिए उपलब्‍ध हैं. जिन उम्मीदवारों को राउंड 2 में कॉलेज आवंटित किए गए हैं, उन्हें रिपोर्टिंग की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. 

Advertisement

राउंड 2 के लिए रिपोर्टिंग की अवधि 12 जुलाई से शुरू होगी और 19 जुलाई तक जारी रहेगी. इस अवधि के दौरान, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा और निर्देशानुसार रिपोर्टिंग औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी.

AIIMS INI SS Result 2023: चेक करने के स्‍टेप्‍स
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर आईएनआई एसएस रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: आईएनआई एसएस रिजल्‍ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे चेक करें.
स्‍टेप 4: दी गई सभी जानकारियों को वेरिफाई कर लें.
स्‍टेप 5: रिजल्ट की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें.

रिपोर्टिंग के अलावा, उम्मीदवारों को अलॉटेड संस्थान की स्वीकृति की पुष्टि भी करनी होती है. स्वीकृति प्रक्रिया भी ऑनलाइन आयोजित की जाएगी और 12 जुलाई से 19 जुलाई तक होगी. उम्मीदवारों को वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों का सावधानीपूर्वक पालन करना होगा और निर्दिष्ट समय सीमा के भीतर आवंटित संस्थान में अपने एडमिशन की पुष्टि करनी होगी. 

Advertisement

उम्मीदवारों के लिए अपने एडमिशन को सुरक्षित करने के लिए दी गई समय-सीमा के भीतर रिपोर्टिंग और स्वीकृति प्रक्रियाओं को पूरा करना आवश्यक है. ऐसा न करने पर आवंटित संस्थान और सीट जब्त की जा सकती है. कोई भी अन्‍य जानकारी उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर देखें.

रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement