Assam Board HS Result 2022: कल इस समय जारी होगा असम बोर्ड 12वीं रिजल्ट, CM ने दी ये सूचना

AHSEC Assam Board HS 12th Result 2022 Date and Time: असम बोर्ड हायर सेकेंडरी (HS) यानी कक्षा 12वीं के परिणाम 27 जून को सुबह 9 बजे घोषित किए जाएंगे. एक बार घोषित होने के बाद, छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट - sebaonline.org और resultsassam.nic.in पर देख सकते हैं.

Advertisement
assam CM Himanta Biswa Sarma assam CM Himanta Biswa Sarma

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST
  • 27 जून को जारी होंगे असम बोर्ड 12वीं के रिजल्ट
  • असम के सीएम ने रिजल्ट को लेकर दी जरूरी सूचना

Assam Board HS 12th Result 2022: असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (AHSEC) सोमवार, 27 जून 2022 को असम बोर्ड हायर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) परीक्षा के परिणाम घोषित करने वाला है. छात्र, असम बोर्ड एचएस रिजल्ट जारी होने के बाद, अपने रोल नंबर की मदद से अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

हाल ही में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से असम बोर्ड 12वीं रिजल्ट (Assam Board HS Result 2022) जारी की तारीख और समय का ऐलान किया था. साथ ही हायर सेकेंडरी क्लास के स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दी थीं. 

Advertisement

कब जारी होंगे हायर सेकेंडरी के रिजल्ट?

असम बोर्ड 12वीं क्लास के रिजल्ट कल यानी 27 जून 2022 को सुबह 09 बजे घोषित किए जाएंगे. 12वीं के टॉपर्स और जिलानुसार नतीजों का ऐलान प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया जा सकता है. असम के सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, 'उच्च माध्यमिक परीक्षा के परिणाम 27 जून को सुबह 9 बजे घोषित किए जाएंगे. मेरी शुभकामनाएं...'. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद, छात्र असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

कहां मिलेगी 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट?

असम बोर्ड हायर सेकेंडरी रिजल्ट 2022, 27 जून को जारी हो जाएंगे लेकिन छात्रों की ओरिजिनल मार्कशीट और सर्टिफिकेट बाद में मिलेंगे. छात्रों को इनके लिए अपने स्कूल जाना होगा.

मार्च-अप्रैल 2022 में हुई थीं बोर्ड परीक्षाएं

असम बोर्ड हायर सेकेंडरी (HS) या कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 15 मार्च से 12 अप्रैल, 2022 तक आयोजित की गई थीं जबकि प्रैक्टिकल 21 फरवरी और 10 मार्च, 2022 के बीच आयोजित किए गए थे. बोर्ड परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की गई थी. बता दें कि असम बोर्ड ने 10वीं क्लास के नतीजे 07 जून को अपनी आधिकारिक वेबसाइट्स पर घोषित किए थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement