GK Quiz In Hindi: भूगोल, इतिहास और करेंट अफेयर्स की बेसिक जानकारी सबको होनी चाहिए. इन विषयों पर अच्छी पकड़ होने पर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के चांस अधिक होते हैं. आजकल सामान्य ज्ञान की तैयारी कराने के लिए कई कोचिंग संस्थाएं तगड़ी फीस वसूलती हैं. आइए जानते हैं जनरल नॉलेज के कुछ सवाल और उनके सही जवाब.
> सवाल: किस महिला खिलाड़ी को उड़न परी के नाम से जाना जाता है?
जवाब: पीटी उषा
>सवाल: देवदास उपन्यास के रचनाकार कौन हैं?
जवाब: शरतचंद्र चट्टोपाध्याय
>सवाल: क्षेत्रफल में भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन है?
जवाब: राजस्थान
>सवाल: अंतरिक्ष की दूरी नापने के लिए कौन सी सही इकाई है?
जवाब: लाइट ईयर।
>सवाल: पंजाब केसरी किसे कहा जाता था?
जवाब: लाला लाजपत राय
>सवाल: पंडित राम प्रसाद बिस्मिल को फांसी कहां दी गई थी?
जवाब: गोरखपुर
aajtak.in