Optical Illusion Image: तस्वीर में छिपे हैं 8 स्टार, क्या आपको आ रहे नजर? 20 सेकंड में ढूंढकर दिखाएं

Optical Illusion Quiz: हम आपके लिए 'Sweet Summer Days' की एक तस्वीर लाए हैं, जिसे देखते ही आपको गर्मी में सुकून का एहसास होगा. इसमें गर्मियों के कई तरह के फल और तरह-तरह की आइसक्रीम दिखाई गई हैं. जो चिलचिलाती गर्मी में आपको ठंडक का एहसास दिलाएंगी लेकिन इन्ही में 8 छोटे-छोटे स्टार हैं, जिन्हें आपको ढूंढना है.

Advertisement
Optical Illusion quiz (Photo-RD) Optical Illusion quiz (Photo-RD)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

Optical Illusion: छिपी हुई चीजों को ढूंढने वाला गेम बेहद मजेदार होता है. इनसे ना केवल बोरिंग टाइम पास होता है बल्कि आपकी दिमागी थकान और स्ट्रैस भी चुटकियों में दूर होती है. इन्हें ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें कहा जाता है. ये तस्वीरें देखने में साधारण होती हैं लेकिन इन तस्वीरों में कई ऐसी चीजें छिपी होती हैं जो आंखों के सामने होने के बाद भी आसानी से दिखाई नहीं देती हैं. आज भी हम आपके लिए ऐसी ही एक तस्वीर लेकर आए हैं, जिसमें आपको आठ स्टार ढूंढने हैं.

Advertisement

तस्वीर में ढूंढने हैं स्टार!

हम आपके लिए 'Sweet Summer Days' की एक तस्वीर लाए हैं, जिसे देखते ही आपको गर्मी में सुकून का एहसास होगा. इसमें गर्मियों के कई तरह के फल और तरह-तरह की आइसक्रीम दिखाई गई हैं. जो चिलचिलाती गर्मी में आपको ठंडक का एहसास दिलाएंगी लेकिन इन्ही में 8 छोटे-छोटे स्टार हैं, जिन्हें आपको ढूंढना है. क्या आपको स्टार नजर आ रहा हैं? आपको केवल 20 सेकंड में स्टार्स को ढूंढना है. लेकिन हर किसी की नजरें इतनी तेज नहीं हैं कि वो इसे देख सकें. क्या आप इसे देख पा रहे हैं?

Photo-Reader's Digest

ये स्टार्स एकदम आपके सामने ही हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों को इस तस्वीर में छिपे स्टार्स नजर नहीं आ रहा हैं. अगर आप इनको देख पा रहे हैं तो आप वाकई मास्टरमाइंड हैं. लेकिन अगर आप इसे नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो हम आपको बता देते हैं.

Advertisement

यहां है स्टार्स

Photo-Reader's Digest

इस तस्वीर में हमने आपको स्टार्स को सर्कल में हाईलाइट करके दिखाया है. अब आप देख सकते हैं कि आप कितने स्टार देख पाए और कितने नहीं देख पाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement