Quiz: अल्बर्ट आइंस्टीन जैसा है आपका IQ? 15 सेकंड में ये क्विज सॉल्व करके जानें कितना तेज है दिमाग

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसा मैथ्स चैलेंज, जो बताएगा कि आपका IQ अल्बर्ट आइंस्टीन जैसा है या नहीं. इस क्विज को सॉल्व करने के लिए आपको मिलेंगे सिर्फ 15 सेकंड. आइए देखते हैं कितना तेज है आपका दिमाग.

Advertisement
Mental IQ Test (Image: Themindsjournal) Mental IQ Test (Image: Themindsjournal)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसा मैथ्स चैलेंज, जो बताएगा कि आपका IQ अल्बर्ट आइंस्टीन जैसा है या नहीं. इस क्विज को सॉल्व करने के लिए आपको सिर्फ 15 सेकंड मिलेंगे. इस मेंटल IQ टेस्ट को सॉल्व करके आप जान सकते हैं कि आपका दिमाग कितना तेज चलता है. 

आपके सामने एक तस्वीर दी गई है, उसे ध्यान से देखिए. इस इमेज में आपको 3 सवाल दिखाई देंगे और साथ में उनके उत्तर भी दिए गए हैं, लेकिन सभी नंबर की जगह पर फलों के चित्र दिए गए हैं. 

Advertisement

इन सवालों को सॉल्व करने के लिए फलों को नंबर से बदलिए क्योंकि ये एल्जेब्रिक सवाल हैं. उदाहरण के तौर पर, Apple+Apple+Apple= 30 है. इसको आप लिखिए A+A+A=30, जो होता है 3A = 30. 

अब इस सवाल को सॉल्व करने के लिए 30 को 3 से विभाजित कीजिए, जिसके बाद आपको A की वैल्यू मिलेगी, जो 10 है. 
अब आपको पता है कि Apple=10 है. इसकी मदद से आप बाकी के सवालों को भी हल कर सकते हैं. दूसरे सवाल में एक Apple+2 गुच्छे Banana=18.

अगर आपको पता है कि एक Apple की वैल्यू 10 है तो Banana के एक गुच्छे की वैल्यू 4 होगी और दो की 8. 
अगर आप जीनियस हैं तो आगे के सवालों को 15 सेकेंड में हल करके बताएं. 

मेंटल IQ टेस्ट का जवाब
इस क्विज के तीसरे सवाल में Banana में से Cherries को माइनस करना है, जिसका आंसर पहले से 2 दिया गया है. आपको पता है कि Banana की वैल्यू 4 है तो Cherries की वैल्यू 2 होगी और हर एक cherry की वैल्यू 1 है. 

Advertisement


आखिरी सवाल में 4 Bananas की जगह 3 हैं तो इसका मतलब हर एक Banana की वैल्यू 1 होगी. 
फाइनल सवाल में एक cherry है तो उसकी वैल्यू 1 होगी. वहीं, हमें पता है कि Apple की वैल्यू 10 है और तीन Bananas दिए गए हैं तो उसकी वैल्यू 3 होगी. इसलिए 1+10+3=14 होगा. 

मेंटल IQ टेस्ट का एक्सप्लेनेशन
1. अगर आपने ये पजल सिर्फ 10 सेकंड में सॉल्व किया है तो इसका मतलब आपका दिमाग जासूस से भी तेज है क्योंकि आपने ये क्विज समय से पहले ही हल कर लिया है. 

2. अगर आपने ये पजल 15 सेकंड में सॉल्व किया है तो इसका मतलब आपका IQ अल्बर्ट आइंस्टीन की तरह है और आपकी आंखें बहुत तेज हैं. 

3. अगर आपने ये पजल 20 सेकंड में सॉल्व किया है तो इसका मतलब आप इस खेल में हार गए हैं. लेकिन निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि गेम में हार-जीत तो होती ही रहती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement