Optical Illusion Quiz: क्या एक जैसी दिख रही इन तस्वीरों में खोज पाएंगे अंतर? करें ट्राई

Image Quiz: आपके सामने जो दो तस्वीरें हैं, वो देखने में एक जैसी लग रही हैं. हालांकि, इन तस्वीरों को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आपको एक अंतर मिल जाएगा. क्या 05 सेकेंड में आप खोज पाएंगे एक अंतर.

Advertisement
Optical Illusion Quiz (Brightside Youtube) Optical Illusion Quiz (Brightside Youtube)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

Optical Illusion Quiz: सोशल मीडिया पर आप तरह-तरह के गेम्स खेलते हैं. ऐसा ही एक गेम होता है दो एक जैसी दिख रही तस्वीरों में अंतर खोजने का. लोगों को अक्सर ऐसे गेम्स खेलने बहुत पसंद होते हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं. इन तस्वीरों में 05 सेकेंड के अंदर आपको एक अंतर खोजना है.

Advertisement

क्या है तस्वीर?
आपके सामने जो तस्वीरें हैं, उन दोनों में ही आपको सफेद रंग की मछली नजर आ रही होगी. मछली के ऊपर ऑरेंज रंग से धारियां बनी हुई हैं. वहीं, मछली के पीछे हरे रंग का बैकग्राउंड है. आपको इन्हीं तस्वीरों में एक अंतर खोजना है. 

क्या आपने खोज लिया अंतर? अगर हां, तो वाकई आपकी नजरें बहुत तेज हैं, लेकिन अगर आप अंतर नहीं भी खोज पाए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको बताएंगे तस्वीर में कहां छिपा है अंतर. 

ये रहा जवाब
तस्वीरें देखने में बिल्कुल एक जैसी हैं. बहुत से लोगों को तो लग रहा है इनमें कोई अंतर है ही नहीं, लेकिन तस्वीर को ध्यान से देखने पर आपको अंतर नजर आ जाएगा. जब आप मछली की आंख को ध्यान से देखेंगे तो आपको रंगों में अंतर समझ आएगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement