Optical Illusion Image: मेट्रो की इस तस्वीर में एक कॉमन चीज है मिसिंग, क्या आपने की नोटिस?

Find A Mistake: आपके सामने जो तस्वीर है, वो देखने में बिल्कुल साधारण लग रही है. हालांकि, अगर आप तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो आपको तस्वीर में एक गलती नजर आ जाएगी. मेट्रो की इस तस्वीर में एक कॉमन चीज मिसिंग है, जिसे आपको 10 सेकंड में नोटिस करना है.

Advertisement
Optical Illusion (Credit: bright side Youtube) Optical Illusion (Credit: bright side Youtube)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

सोशल मीडिया पर आपको तरह-तरह के क्विज और गेम्स खेलने को मिलते हैं. तस्वीरों वाले क्विज लोगों को बेहद पसंद आते हैं. इन क्विज और तस्वीरों में या तो कोई गलती खोजनी होती है या तस्वीरों में छिपे अंतर एवं मिसिंग पॉइंट को नोटिस करना होता है. आज हम आपके सामने एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं, जिसमें आपको एक कॉमन मिसिंग चीज नोटिस करनी है. 

Advertisement

क्या है तस्वीर?
आपके सामने जो तस्वीर है, उसमें आपको एक मेट्रो स्टेशन नजर आ रहा होगा. मेट्रो स्टेशन पर एक सांकेतिक मेट्रो भी नजर आ रही होगी. देखने में तस्वीर बिल्कुल साधारण लग रही है, लेकिन जब आप तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो आपको इसमें एक कॉमन चीज मिसिंग मिलेगी. 10 सेकंड में आपको वो नोटिस करके बताना है.

अगर वाकई आपकी नजरें और तेज दिमाग भी वो नोटिस नहीं कर पाया तो निराश होने की जरूरत नहीं है. इस चैलेंज को पूरा करने में हम आपकी मदद करेंगे. 

ये रहा जवाब


मेट्रो स्टेशन पर सबकुछ साधारण ही लग रहा है. हालांकि, जब आप अपना ध्यान मेट्रो की ओर ले जाएंगे तो आपको एंट्र्र्री-एग्जिट गेट मिसिंग नोटिस करेंगे. आपके दरअसल, मेट्रो में सिर्फ खिड़कियां ही नजर आ रही हैं. मेट्रो में अंदर-बाहर जाने के लिए कोई गेट ही नहीं है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement