Quiz Image: बेडरूम से लेकर हॉल तक में छिपी हैं बिल्लियां, इस घर की रह तस्वीर में आप खोज पाएंगे बिल्ली?

अगर आपको ऑप्टिकल इल्यूजन क्विज खेलने में मजा आता है तो ये स्टोरी आपके काम की है. आज हम आपके लिए एक घर के हॉल, कमरे और बेडरूम की तस्वीर लेकर आए हैं. इस घर की हर तस्वीर में बिल्ली है, आपको इन तस्वीरों को देखकर बिल्लियों को ढूढ़ना है.

Advertisement
Mary House (Image: Freepik) Mary House (Image: Freepik)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी तस्वीरें काफी रोचक होती हैं, इन्हें सॉल्व करने में ना सिर्फ मजा आता है बल्कि इनसे हमारी चीजों को नोटिस करने की क्षमता बढ़ जाती है. ऐसी तस्वीरें आपको सोशल मीडिया पर, किताबों के पीछे या अखबारों में छपी हुई मिल जाएंगी. दिमाग को एक्टिव करने के लिए भी ऐसी तस्वीरों के जरिए खेलने का सहारा लिया जाता है जिसमें किसी क्विज को सॉल्व करना हो, तस्वीरों में छिपी हुई चीजें ढूढ़नी हों. अखबारों में आने वाला सुडुको भी एक ऑप्टिकल इल्यूजन ही है, जिसमें घंटों दिमाग लगाकर लोग उसे सॉल्व करते हैं. 

Advertisement

आज हम आपके लिए ऑप्टिकल इल्यूजन की कुछ तस्वीरें लेकर आए हैं, जिसमें आपको कुछ सेंकेड में ऑबजेक्ट को ढूढ़ निकालना है. आपने सामने एक घर की तस्वीर है, जिसमें अलग-अलग कमरे हैं. घर के अलग-अलग कोनों में बिल्लियां छिपी हुई हैं. क्या आप इन बिल्लियों को ढूढ़ सकते हैं? आइए देखते हैं आपकी नजरें कितनी तेज हैं. सबसे पहले चलते हैं घर की मालकिन मैरी के कमरे में.

1- मैरी के कमरे में ढूढ़िए बिल्ली

आपने सामने मैरी का कमरा है, जिसमें एक अलमारी है और आस-पास लेडी का सामान भी रखा हुआ है. क्या आपको इस समाना में बिल्ली नजर आई? अगर हां तो मतलब आप जीनियस हैं आपने फटाफट बिल्ली खोज निकाली है. अगर नहीं, तो दी गई तस्वीर में आप उत्तर देख सकते हैं. 

अलमारी के अंदर झांककर देखने पर मिल जाएगी बिल्ली

Advertisement

बिल्ली एकदम आपके सामने ही है, लेकिन ज्यादातर लोग इस तस्वीर में छिपी बिल्ली को नोटिस नहीं कर पा रहे हैं. अगर आप इस बिल्ली को देख पा रहे हैं तो आप वाकई मास्टरमाइंड हैं. लेकिन अगर आप इन्हें नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो आप नीचे दी गई इस तस्वीर में देख सकते हैं.

2- दूसरे कमरे में ढूढ़ निकालिए सफेद बिल्ली


घर के ऊपर वाले कमरे में भी बिल्ली छिपी बैठी है. कमरे की तस्वीर में अलमारी समेत कई सारा समाना रखा हुआ है. खिड़की पर पर्दे लगे हैं पर हल्की-हल्की धूप भी आ रही है. ऐसे में क्या आप यहं छिपी बैठी सफेद बिल्ली को ढूढ़ पाएंगे. अगर आप चीजों को नोटिस करना जानते हैं तो देखकर बताइए.

क्या आपको नजर आई सफेद बिल्ली

क्या आप इस कमरे में बिल्ली नजर आई? अगर नहीं, तो एक बार और ध्यान से देखिए. बता दें कि बिल्ली का रंग सफेद है. अगर आप गौर करेंगे तो वह आपको जरूर नजर आएगी. अगर आपको अभी भी नहीं दिख रही है तो पर्दे के नीचे जरा ध्यान से देखें आपको बिल्ली दिख जाएगी.

3- बेडरूम में छिपी है काली बिल्ली

अभी तक आपने सफेद बिल्ली ढूढ़ी थीं लेकिन घर में एक काली बिल्ली भी है. शक है कि यह बिल्ली बेडरूम में है. तस्वीर को देखने के बाद क्या आपको बेडरूम में काली बिल्ली नजर आई? अगर नहीं तो एक बार और कोशिश करके देखिए.

Advertisement

अगर आप ध्यान से देखें तो बिल्ली आपको ठीक सामने नजर आ जाएगी. बेड के ऊपर दो तकियों के बीच में आपको कुछ काला-काला नजर आ रहा है? गौर से देखिए काली बिल्ली वही बैठी है.


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement