Reasoning Quiz: छठे नंबर पर आएगा कौन सा फिगर? केवल जीनियस ही दे पाएंगे सही जवाब

Logical Reasoning Question and Answer: पजल्स, क्विज सॉल्व करने से आपके ब्रेन की एक्सरसाइज होती है. आज हम आपके लिए एक आसान सा सवाल लेकर आए हैं. जिसका जवाब सामने दिख रही तस्वीर में मौजूद है. चलिए फटाफट सॉल्व करें इस पजल को.

Advertisement
Can You Solve This Puzzle (Pic Credit: Brightside) Can You Solve This Puzzle (Pic Credit: Brightside)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:51 AM IST

Solve This Puzzle: सोशल मीडिया पर आप अक्सर तरह-तरह के पजल्स, गेम्स और क्विज खेलते हैं. इन पजल्स में कभी आपको तस्वीर में छिपी चीजें ढूंढनी होती हैं, तो कभी तस्वीरों में छिपे अंतर तो कभी सवालों के जवाब देने होते हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही पहेली लेकर आए हैं, जिसका आपको सही जवाब देना है. आइए जानते हैं क्या है पहेली.

Advertisement

आपके सामने एक तस्वीर मौजूद है, इस तस्वीर में आपके सामने 5 अलग-अलग तरह की आकृति बनी हुई हैं. आपको बताना है कि छठे स्थान पर कौन सी आकृति आएगी. सवाल का जवाब तस्वीर में ही छिपा है. तो चलिए दौड़ाइए अपना दिमाग और दीजिए इस सवाल का सही जवाब.

ऐसी पजल्स और पहेलियां सुलझाने से आपके दिमाग की कसरत होती है और आपका ब्रेन शार्प बनता है. अगर आपको इस सवाल का जवाब मिल गया है तो आप खुद को जीनियस कह सकते हैं. हालांकि, अगर आपको जवाब नहीं मिला है तो निराश होने की जरूरत नहीं है. हम आपको बताएंगे सही जवाब. 

ये है सही जवाब
अगर आप तस्वीर पर गौर करेंगे तो जवाब आपके सामने ही है. दरअसल, आपके सामने जो आकृतियां बनी हुई हैं, वो मैथ्स के नंबर हैं. इसमें बस अलग ये है कि आपके सामने ओरिजनल नंबर के साथ ही उस नंबर की मिरर इमेज बनी हुई है. बस इसी में आपके सवाल का जवाब. 

Advertisement
Solve the puzzle (Pic Credit: Brightside)

पहले स्थान पर 1 की मिरर इमेज है, दूसरे पर 2 की मिरर इमेज है, तीसरे पर 3 की मिरर इमेज है, चौथे पर 4 की मिरर इमेज, पांचवे पर 5 की तो जाहिर सी बात है कि छठे नंबर पर 6 की मिरर इमेज आएगी. क्या आप दे पाए इस सवाल का जवाब. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement