चांद पर पहली बार कौन सा फूड खाया गया था? आप भी जान लीजिए सही जवाब

GK in Hindi: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों की जनरल नॉलेज पर अच्छी पकड़ होना जरूरी है. परीक्षा और इंटरव्यू में अक्सर सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे जाते हैं. आज हम आपके लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं. क्या आपको पता है इनके जवाब.

Advertisement
General Knowledge Questions and Answers General Knowledge Questions and Answers

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

Current Affairs and General Knowledge: सामान्य ज्ञान के बिना प्रवेश परीक्षा से लेकर सरकारी नौकरी तक के लिए दी जाने वाली प्रतियोगी परिक्षाओं में कामयाब होना मुश्किल होता है. अगर आप भी कॉम्पिटेटिव एग्जाम क्रैक करना चाहते हैं तो जनरल नॉलेज दुरुस्त करनी जरूरी है. आइए जानते हैं सामान्य ज्ञान के कुछ सवालों के सही जवाब.

सवाल: अर्जेंटीना के कौन-से मशहूर फुटबॉल प्लेयर साल 2022  में रिटायरमेंट ले रहे हैं?
जवाब: lIonel Messi. (लियोनेल मेस्सी).

Advertisement

सवाल: भारत में देश की पहली गोल्ड एटीएम मशीन कहां लगाई गई है?
जवाब: हैदराबाद.

सवाल: भारत में ऐसी कौन-सी पहाड़ी है जहां गुरुत्वाकर्षण बल शून्य हो जाता है और लोग भी वहां जा सकते हैं.
जवाब: चुंबकीय हिल लद्दाख.

सवाल: साउथ की किस फिल्म से हॉलीवुड क्रिटिक में स्पॉटलाइट अवार्ड जीता है?
जवाब: RRR.

सवाल: मोनालिसा मशहूर पेटिंग लकड़ी, पेपर और कैनवास में से किसके ऊपर बनी हुई है?
जवाब: लकड़ी.

सवाल: बिजली, लावा और सूरज, तीनों में से सबसे गर्म क्या है?
जवाब: बिजली.

सवाल: फ्रांस देश में अप्रैल फूल डे को क्या कहा जाता है?
जवाब: अप्रैल फिश.

सवाल: दुनिया का सबसे कॉमन ब्लड ग्रुप कौन-सा है?
जवाब: O.

सवाल: बिटकॉइन किसने बनाया था?
जवाब: Satoshi Nakamoto (सातोशी नाकामोटो).

सवाल: क्रिकेट बैट बनाने के लिए किस लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है?
जवाब: Willow (विलो).

सवाल: इंसानों द्वारा चांद पर पहली बार क्या खाया गया था?
जवाब: Bacon (सुंघर का नमकीन मांस).

Advertisement

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement