Current Affairs: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों से इंटरव्यू में अक्सर ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो हमारे सामने गुजरे इवेंट से जुड़े होते हैं लेकिन फिर भी जवाब देते वक्त कंफ्यूज कर देते हैं. ये सवाल आसान होते हैं लेकिन ध्यान नहीं रहने के कारण कई बार ऐसे सवालों का जवाब नहीं दे पाते. आइए जानते हैं सामान्य ज्ञान के कुछ सवाल और उनके सही जवाब.
सवाल: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का पहला गोल्ड मेडल कौन लेकर आया है?
जवाब: भारत की मीराबाई चानू ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया. महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू 49 किग्रा वेट कैटेगरी में 201 किग्रा वजन उठाकर पहले स्थान पर रहीं.
सवाल: भारत में कृषि जनगणना (Agricultural Census) कितने वर्षों के अंतराल में आयोजित की जाती है?
जवाब: भारत में हर 5 साल में कृषि जनगणना आयोजित की जाती है
सवाल: वित्त मंत्रालय के अनुसार, भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री के लिए लागू GST दर जितनी है?
जवाब: 0 प्रतिशत
सवाल: हाल ही में भारत की सबसे अमीर महिला कौन बनी हैं ?
जवाब: रौशनी नाडर.
सवाल: संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए किस विश्वविद्यालय ने उत्कर्ष महोत्सव 2022 का आयोजन किया है?
जवाब: केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय.
सवाल: किस प्रथम भारतीय क्रिकेटर के नाम पर इंग्लैंड में किसी क्रिकेट स्टेडियम का नाम रखा गया है?
जवाब: सुनील गावस्कर
सवाल: हाल ही में, दिए गए 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में किसे सर्वश्रेठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है?
जवाब: अपर्णा बालमुरली.
सवाल: हाल ही में, किस राज्य में भारत की पहली ‘डिजिटल लोक अदालत’ लॉन्च की गई है?
जवाब: राजस्थान.
सवाल: भारत में किस संस्थान ने कैंसर के लिए जिम्मेदार जीन्स का पता लगाने वाला “PIVOT” नामक उपकरण बनाया है?
जवाब: IIT-मद्रास
सवाल: हाल ही में, किस भारतीय सुन्दरी ने “मिसेज यूनिवर्स डिवाइन 2022” का ख़िताब जीता है?
जवाब: पल्लवी सिंह.
aajtak.in