सोशल मीडिया पर अक्सर ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें देखने में बेहद साधारण होती हैं लेकिन इनमें कुछ न कुछ छिपा होता है. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं, जिसमें आपको छिपी हुई गाजर खोजनी हैं. क्या 10 सेकेंड में आप पूरा कर पाएंगे चैलेंज?
क्या है तस्वीर?
आपके सामने जो तस्वीर है उसमें आपको अलग-अलग तरह की सब्जियां और फल देखने को मिलेंगे. तस्वीर में आपको पत्तागोभी, तरबूज, प्याज, शलजम,नाशपाती, शिमला मिर्च, टमाटर और आलू दिख रहे होंगे. इन्हीं सब्जियों के बीच कहीं कुछ गाजर भी छिपी हुई हैं. आपको वही गाजर ढूंढनी हैं.
क्या आप तस्वीर में गाजर खोज पाने में कामयाब हुए? अगर हां, तो वाकई आपकी नजरें बहुत तेज हैं. लेकिन अगर आप तस्वीर में गाजर ढूंढ पाने में कामयाब नहीं हुए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपकी मदद करेंगे तस्वीर में गाजर खोजने में.
यहां छिपी है गाजर
तस्वीर में गाजर ठीक आपकी नजरों के सामने है लेकिन उसे इतनी चालाकी से छिपाया गया है कि बड़े-बड़े लोग गाजर खोज पाने में फेल हो गए. अगर आप अपनी नजरों को तस्वीर में रखे आलू की तरफ ले जाएंगे तो पाएंगे कि आलू की ही बास्केट में गाजर छिपी हैं. अब आपको यकीनन तस्वीर में छिपी गाजर दिख गई होंगी.
aajtak.in