Optical Illusion Quiz: बच्चों के बीच खो गया सांता क्लॉज़, ढूंढ लिया तो कहलाएंगे जीनियस

Optical Illusion Image: आप इस तस्वीर में देखेंगे कि यहां कई सारे बच्चे हैं, जो सांता क्लॉज़ का रूप लिए हुए हैं. ये तस्वीर क्रिसमस का त्योहार मनाने के दौरान की है. इसमें एक बिल्डिंग भी है, जिस पर सांता वर्कशॉप लिखा गया है. इस तस्वीर में हर जगह बच्चे ही बच्चे हैं. लेकिन इसमें असली सांता क्लॉज़ खो गया है. क्या आप इसे देख पा रहे हैं?

Advertisement
Optical Illusion Quiz (Photo-Reader's Digest) Optical Illusion Quiz (Photo-Reader's Digest)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

किसी तस्वीर में छिपी हुई चीज को ढूंढना बचपन में बेहद पसंदीदा खेल हुआ करता था. इसी खेल का अब ऑनलाइन वर्जन भी आ गया है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. इन तस्वीरों में आपको छिपी हुई चीजें ढूंढने का टास्क मिलता है. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं. जिसमें आपको छिपी हुई चीज ढूंढनी हैं.

Advertisement

क्या है तस्वीर?

आप इस तस्वीर में देखेंगे कि यहां कई सारे बच्चे हैं, जो सांता क्लॉज़ का रूप लिए हुए हैं. ये तस्वीर क्रिसमस का त्योहार मनाने के दौरान की है. इसमें एक बिल्डिंग भी है, जिस पर सांता वर्कशॉप लिखा गया है. इस तस्वीर में हर जगह बच्चे ही बच्चे हैं. जो सभी सांता की तरह लाल टोपी और कपड़े पहने हुए हैं. लेकिन इसमें असली सांता क्लॉज़ खो गया है. क्या आप इसे देख पा रहे हैं?

(Photo-Reader's Digest)

ये सांता क्लॉज़ आपके सामने है लेकिन ज्यादातर लोग इसे आसानी से नहीं देख पाते. लेकिन अगर आप इस सांता क्लॉज़ को देख पा रहे हैं तो आप वाकई तेज दिमाग वाले और मास्टरमाइंड हैं. अगर आप इसे नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो हम आपको बताते है कि ये कहां छिपा है.

यहां हैं सांता क्लॉज़

(Photo-Reader's Digest)

इस तस्वीर में एक सांता क्लॉज़ है. लेकिन ये सांता क्लॉज़ का रूप लिए बच्चों में खो गया है. तस्वीर में कई जगह मैरी क्रिसमस लिखे बोर्ड भी हैं. इन्हीं में से एक बोर्ड के पास सांता क्लॉज़ भी है. अगर आप बिल्डिंग के नीचे, तस्वीर के बाईं तरफ गौर से देखेंगे तो आपको सांता क्लॉज़ मिल जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement