दिमाग को सतर्क और एक्टिव रखने के लिए समय-समय पर दिमाग की एक्सरसाइज करते रहनी चाहिए. इसका सबसे आसान तरीका ऑप्टिकल इल्यूजन वाले क्विज खेलना है. इनके जरिए हम मनोरंजन के साथ-साथ दिमाग का व्यायाम कर सकते हैं. दरअसल, इन तस्वीरों में भ्रम पैदा किया जाता है. एक ही जैसी दिखने वाली चीजों में हमें अंतर ढूंढना होता है या फिर तस्वीर में कोई गलती ढूंढनी होती है. आज भी हम आपके लिए ऐसी ही एक तस्वीर लेकर आए हैं.
क्या है तस्वीर?
ये तस्वीर एक बाथरूम की तस्वीर है. जो बेहद डेकोरेटिव है. इसमें बाथरूम में इस्तेमाल होने वाली चीजें जैसे बाथटब, वॉश बेसिन, शीशा तो है ही लेकिन इसमें बहुत सारे पौधे भी हैं. कुछ पौधे लटके हुए हैं तो कुछ जमीन पर रखें हैं और कुछ अलमारी में सजे हुए हैं. इनमें एक मेंढक भी बैठा है. क्या आप इसे देख पा रहे हैं?
ये मेंढक आपके सामने है लेकिन ज्यादातर लोग इसे आसानी से नहीं देख पाते. लेकिन अगर आप इस मेंढक को देख पा रहे हैं तो आप वाकई तेज दिमाग वाले और मास्टरमाइंड हैं. अगर आप इसे नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो हम आपको बताते हैं.
यहां हैं मेंढक
इस तस्वीर में एक मेंढक है. लेकिन ये नजर नहीं आ रहा क्योंकि ये अपने रंग जैसे पौधे में ही बैठा है. इसलिए इसे आसानी से देखा नहीं जा रहा है. ये मेंढक बाथटब के एकदम ऊपर जो स्लैब लगी है, उसमें रखे पौधे में बैठा है. ये तस्वीर के बाईं तरफ है. अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आपको मेंढक नजर आ जाएगा.
aajtak.in