Personality Development: क्या आप झूठ बोलने में माहिर हैं? सिर्फ 5 सेकंड में खुद ही जानें जवाब

Psychological Tips: कुछ लोग झूठ बोलने में माहिर होते हैं, तो कई लोग झूठ बोलने में पकड़े जाते हैं. क्या आप झूठ बोलने में एक्सपर्ट हैं? जानिए, 5 सेकंड में इस सावल का जवाब.

Advertisement
Psychological Test related to Lie (Image Credit- freepik.com) Psychological Test related to Lie (Image Credit- freepik.com)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

Are You A Good Liar: आप हर रोज ऐसे कई लोगों से मिलते होंगे जो बात-बात पर झूठ बोलते हैं. लोग अलग-अलग कारणों से झूठ बोलते हैं. कई बार लोग कहीं बाहर जाने से बचने के लिए झूठ बोलते हैं, तो कई बार लोग ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए झूठ बोलते हैं. लोगों के झूठ बोलने के कारण अलग-अलग होते हैं. कई बार ऐसे ही झूठ बोलने में लोग पकड़े जाते हैं. इसकी वजह होती है कि ऐसे लोग झूठ बोलने में माहिर नहीं होते. क्या आप झूठ बोलने में माहिर हैं? एक्सपर्ट के अनुसार, आप इस सवाल का जवाब बस 5 सेकंड में जान सकते हैं.

Advertisement

क्या है 5 सेकेंड का टेस्ट?
यूनाइटेड किंगडम में हर्टफोर्डशायर विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान एक्सपर्ट प्रोफेसर रिचर्ड वाइसमैन के अनुसार, आप बस एक आसान टेस्ट से पता लगा सकते हैं कि सामने वाला झूठ बोलने में माहिर है या नहीं.

रिचर्ड वाइसमैन के मुताबिक, अगर आप पता करना चाहते हैं कि सामने वाला झूठ बोलने में माहिर है या नहीं, तो आप उस व्यक्ति से उसके डोमिनेंट हाथ से उसके माथे पर Q बनाने के लिए कहें. 

'Q' बनाने से कैसे पता चलेगा?
रिचर्ड वाइसमैन ने एक वीडियो में दावा किया है कि अगर Q की पूंछ उस व्यक्ति के माथे के बाएं तरफ मुड़ रही है तो सामने वाला झूठ बोलने में माहिर है. ऐसे लोगों को आकर्षण का केंद्र बनने में मजा आता है. अगर Q की पूंछ माथे के दाएं मुड़ रही है तो ऐसे लोग झूठ बोलने में अच्छे नहीं होते हैं. आप भी इस आसान तरीके से पता लगाए आप झूठ बोलने में कितने माहिर हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement