Personality Test: आप कैसे पकड़ते हैं मोबाइल? पता चलेंगे पर्सनैलिटी के राज

क्या आप जानते हैं कि जिस तरीके से आप अपना फोन पकड़ते हैं, उससे आपकी पर्सनैलिटी के काफी राज बाहर आते हैं. आप भी चेक करें अपने फोन पकड़ने के तरीके से अपनी पर्सनैलिटी के राज.

Advertisement
Personality Test Personality Test

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

आजकल ज्यादातर लोगों के पास मोबाइल फोन होता है. हर व्यक्ति अपने-अपने तरीके से अपने मोबाइल फोन को पकड़ता है. कोई दोनों हाथ से फोन पकड़ता है तो कोई एक हाथ से तो कोई दोनों हाथ से फोन पकड़ने के बाद एक हाथ से ही टाइप और स्क्रोल करता है. आप सोच रहे होंगे कि कोई कैसे भी फोन पकड़े उससे क्या फर्क पड़ता है. हालांकि, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि कोई कैसे फोन पकड़ता है, उससे पर्सनैलिटी के काफी राज बाहर आते हैं. आइए जानते हैं आपकी पर्सनैलिटी के बारे में. 

Advertisement

एक हाथ से मोबाइल पकड़ने की आदत: माइंड जर्नल के एक आर्टिकल के मुताबिक, अगर आप एक हाथ से फोन पकड़ते हैं तो मुमकिन है कि आप एक बेफिक्र और खुशमिजाज व्यक्ति हैं. वहीं, आप अपने गोल्स को पूरा करने के लिए कंफर्ट जोन से बाहर निकलते हैं. इस वजह से आपको करियर में सफलता मिलती है. 

एक हाथ से फोन पकड़ना

दोनों हाथ से फोन पकड़ना पर एक ही हाथ के अंगूठे से स्क्रोल और टाइप करना: माइंड जर्नल के मुताबिक, अगर आप इस तरह से अपना फोन इस्तेमाल करते हैं तो मुमकिन है कि आप हर काम को सतर्कता से करते हैं. आप रिस्क लेना पसंद नहीं करते हैं. आप उन लोगों में से हैं जो दूसरों के व्यवहार को आसानी से समझ लेते हैं. साथ ही, आप दूसरों की चिंता भी करते हैं. 

Advertisement
एक अंगूठे से टाइप करना

दोनों हाथ से फोन पकड़ना, दोनों हाथ के अंगूठों से टाइप और स्क्रोल करना: आप किसी भी समस्या का समाधान आसानी से कर सकते हैं. आपको किसी भी तरह के बदलाव में एडजस्ट होने में समय नहीं लगता है. किसी भी पार्टी में आप उन व्यक्तियों में से होते हैं जिनमें सबसे ज्यादा एंर्जी होती है. बच्चों के साथ आप बच्चे बन जाते हैं. वहीं, किसी गंभीर बातचीत में आप उसी तरीके से बात करते हैं. 

दोनों हाथ के अंगूठों से टाइप करना

एक हाथ से फोन पकड़ना, दूसरी इंडेक्स फिंगर से स्क्रोल करना: अगर आप इस तरह से फोन को पकड़ते हैं तो ये पता चलता है कि आपके अनोखे आइडिया और जबरदस्त कल्पना लोगों को अक्सर इम्प्रेस करते हैं. आप वैसे तो लोगों से बातचीत करने में सहज महसूस करते हैं, लेकिन फिर भी अपनी एंर्जी को बनाए रखने के लिए आप अकेले रहना पसंद करते हैं. 

दूसरी इंडेक्स फिंगर से स्क्रोल करना

तो आप इन चार तरीकों में से किस तरह से अपना फोन पकड़ते हैं? क्या आपको पता चला अपनी पर्सनैलिटी के राज?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement