Personality Development: पब्लिक प्लेस पर भूलकर भी न करें ये काम, असहज महसूस करा सकती हैं ये आदतें

Psychological Tips: आपकी कई आदतें आपके आस-पास मौजूद लोगों के लिए असहज हो सकती हैं. रीडर्स डाइजेस्ट में छपे आर्टिकल के मुताबिक, आज हम आपको बताएंगे कि पब्लिक प्लेस में खड़े होकर आपको किन आदतों से दूरी बनानी चाहिए. 

Advertisement
Things Never Do In Public Places (File Photo) Things Never Do In Public Places (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

मॉर्डन दुनिया में जिंदगी बहुत मसरूफ हो गई है. इस भागदौड़ भरी लाइफ में हर काम को परफेक्ट तरीके से करना मुमकिन नहीं होता लेकिन कई बार हम आस-पास का ख्याल किए बिना वो काम कर जाते हैं, जिसका हमें अहसास भी नहीं होता. आपकी ये आदतें आस-पास मौजूद लोगों के लिए असहज माहौल बना सकती हैं. रीडर्स डाइजेस्ट में छपे आर्टिकल के मुताबिक, आज हम आपको बताएंगे कि पब्लिक में खड़े होकर किन आदतों से दूरी बनानी चाहिए.

Advertisement

नेल पेंटिंग: भागदौड़ में तैयार होकर दरवाजे पर पहुंचना और फिर ख्याल आना कि आप नेल पॉलिश लगाना भूल गए हैं. ये हमारे हर दिन की कहानी हो सकती है और इसके बाद हम नेल पॉलिश को बैग में ये सोचते हुए रख लेते हैं कि रास्ते में लगा लेंगे लेकिन ये आदत दूसरों को परेशान कर सकती है. रास्ते में जाते हुए आपके आस-पास कई लोग होते हैं. हो सकता है आपकी नेल पॉलिश की खुशबू किसी को परेशान करे. नाखूनों को रंगना हमारे संवारने का हिस्सा है और हमें ऐसा काम नहीं करने चाहिए जो सार्वजनिक रूप से संवारने से संबंधित हो.

ट्राइल रूम के बाहर कपड़े ट्राई करना: शॉपिंग करते टाइम अक्सर आपने ऐसा देखा होगा कि लोग कहीं भी खड़े होकर कपड़े ट्राई करने लगते हैं, लेकिन कपड़े ट्राई करने के कुछ रूल्स होते हैं. स्वेटर, कोट और शॉल जैसे बाहरी कपड़े खुले में ट्राई किए जा सकते हैं, लेकिन जब शॉर्ट्स या ब्लाउज की बात आती है तो ये थोड़ा अजीब हो जाता है. अगर आप सीधे स्किन पर पहने जाने वाले कपड़े को ट्राई करना चाहते हैं तो इसके लिए ड्रेसिंग रूम का इस्तेमाल करना बेहतर होगा. 

Advertisement

ब्रा स्ट्रैप को ठीक करना: लड़कियों के लिए ब्रा का स्ट्रैप ठीक करना एक छोटा सा काम हो सकता है, जो शायद कुछ सेकंड में हो जाए लेकिन ये सोचकर इसे महफिल में ठीक करना सही नहीं है. अक्सर लड़कियां अपनी ब्रा का स्ट्रैप महफिल में ठीक कर लेती हैं लेकिन ये स्थिति वहां मौजूद अन्य लोगों के लिए असहज हो सकती है.

बाथरूम के अलावा कंघा करना: समय-समय पर बालों में कंघा तो कई लड़कियां करती हैं लेकिन कहीं भी खड़े होकर बाल बनाना सही नहीं है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने सावधान होकर अपने बाल बना रहे हैं. यदि आप सार्वजनिक बाथरूम में अपने बालों को ब्रश कर रहे हैं, लोगों की शारीरिक भाषा पर ध्यान दें और सुनिश्चित करें कि आप पूरी जगह नहीं ले रहे हैं. अगर किसी वजह से आप सार्वजनिक जगह पर ही बाल बना रही हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि आप लोगों से दूर हटकर कंघा करें.

नाखून काटना: तैयार होने से जुड़ा कोई भी काम जैसे अपने नाखूनों को काटना या अपनी भौहें बनाना, वास्तव में अपने घर मे गोपनीयता से किया जाना चाहिए. ऐसा हो सकता है कि आप किसी मीटिंग के लिए जा रही हों और अपनी आई ब्रो बनाना भूल गई हों या आपके पति पार्टी में जाने वाले हों और नाखून काटना भूल गए हों. अगर आप ऐसी स्थिति में परेशान हैं तो बेहतर है कि ये काम बाथरूम में करें, न कि बीच महफिल में.

Advertisement

नाक में उंगली करना: बचपन से ही हमें नाक में उंगली करने पर डांट पड़ती आई है. ऐसे में ये काम सार्वजनिक रूप से करना किसी को भी असहज कर सकता है. ये काम न केवल आपको और आपके आसपास के लोगों को शर्मिंदा कर सकता है बल्कि ये आपकी नाक के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है.

टचअप करना: मेकअप या टचअप कब और कहां किया जा रहा है, इसका ख्याल रखना जरूरी है. अगर आप किसी रेस्तरां में जाने के लिए इंतजार कर रहे हैं तो इस समय अपनी लिपस्टिक या लिप ग्लॉस को दोबारा लगाना पूरी तरह ठीक है लेकिन मस्कारा या फेस पाउडर जैसा कुछ भी लगाने वाला काम बाथरूम में किया जाना चाहिए. इसके अलावा अगर आप ऑफिस के लिए सार्वजनिक वाहन से जा रहे हैं तो बेहतर है कि आप घर से मेकअप करके निकलें. हालांकि, लिपस्टिक जैसी चीज आप रास्ते में लगा सकते हैं लेकिन ख्याल रहे कि ये आपके होंठों की जगह गाल पर न लग जाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement