अगर लोगों की तारीफ में कहते हैं ये बातें तो उनकी इनसल्ट कर रहे हैं आप

हर किसी को तारीफ सुनना पसंद होता है. लेकिन कई बार हम अनजाने में लोगों की तारीफ में कुछ ऐसा कह जाते हैं जो उन्हें बुरा लग सकता है. आइए जानते हैं आपको किसी की तारीफ के वक्त कौन से कमेंट्स से बचना चाहिए.

Advertisement
Compliments That Are Insulting (Representational Image) Compliments That Are Insulting (Representational Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

तारीफ सुनना किसे पसंद नहीं होता. जब हम लोगों की तारीफ करते हैं तो सुनने वाले को काफी अच्छा लगता है और उसके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आ जाती है. इससे सामने वाले का कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है. लेकिन कई बार हम अनजाने में ही तारीफ में कुछ ऐसी बातें कर देते हैं, जो सामने वाले को इनसल्ट भी लग सकती हैं. ऐसे 4 कमेंट्स जो आपको किसी की तारीफ में कहने से बचना चाहिए. आपको लगता है कि आप सामने वाली की तारीफ कर रहे हैं. लेकिन असल में आप ये कमेंट्स कर सामने वाले की इनसल्ट कर रहे होते हैं. आइए जानते हैं कौन से हैं वो कमेंट्स. 

Advertisement

1) किसी से यह कहना की अरे वाह! आप वक्त पर हैं: कई बार होता है कि आपका कोई दोस्त किसी भी जगह पर अक्सर लेट पहुंचता है. ऐसे में अगर वो कभी टाइम पर आ रहे हैं तो आपका ये कहना कि अरे वाह! आप टाइम से आ गए हैं. ऐसा करने से आपको लग सकता है कि आप अपने दोस्त की समय पर आने के लिए तारीफ कर रहे हैं. लेकिन असल में इस वाक्य से आप अपने दोस्त की लेट आने की आदत की तरफ इशारा कर रहे हैं. आप अगर कई लोगों के बीच उसकी इस तरह से तारीफ कर रहे हैं तो आपके दोस्त को ये बात बुरी लग सकती है.  

2) आप इस आउटफिट में काफी जवान लग रहे हैं: हम रोज अपने दोस्तों, ऑफिस के लोगों और रिश्तेदारों से मिलते हैं. कई बार ऐसा होता है कि कोई व्यक्ति किसी दिन रोजाना की आदत से अलग हट कर कोई आउटफिट पहनता है या नई हेयरस्टाइल बनाता है. ऐसे में उन्हें ये कहना कि आप इस आउटफिट या हेयरस्टाइल की वजह से बहुत जवान लग रहे हैं, ये आपको लग सकता है कि आपने तारीफ की है. लेकिन असल में आप उस व्यक्ति को ये बता रहे हैं कि अपने रोजाना के आउटफिट या हेयरस्टाइल में वो व्यक्ति बूढ़ा लगता है. 

Advertisement

3) आप बहुत स्ट्रांग व्यक्ति हैं: हमारे दोस्त या रिश्तेदार जब किसी चीज को लेकर परेशान होते हैं तो हम में से कई लोगों का पहला रिएक्शन होता है कि आप बहुत स्ट्रांग हैं, आप इस स्थिति को हैंडल कर सकते हैं. हमें लगता है कि हम उस व्यक्ति को मोटिवेट कर रहे हैं. लेकिन जब हम ऐसा कहते हैं तो हम सामने वाले व्यक्ति को ये एहसास दिला रहे होते हैं कि उसके जीवन में चीजें ठीक नहीं हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि कई बार होता है कि सामने वाला व्यक्ति आपके सामने अपने इमोशन्स जाहिर करना चाहता है. लेकिन जब आप उससे ये कहते हैं कि आप काफी स्ट्रांग हैं तो उसे लगता है कि अब वो अगर अपनी परेशानी या इमोशन्स आपको दिखाएगा तो वो कमजोर लगेगा. तो आपके इस वाक्य से आप सामने वाले की कोई मदद नहीं करते बल्कि उसकी परेशानी बढ़ाते हैं. 

4) आप का चेहरा इतना सुंदर है, आपको मुस्कुराते रहना चाहिए: जब आप किसी की ऐसे तारीफ करते हैं तो उससे लगता है कि आप सामने वाले को ये बता रहे हैं कि आप अच्छे मूड में हैं तो उसे भी अच्छे मूड में होना चाहिए. लेकिन आपको ये कहने से पहले सोचना चाहिए कि जरूरी नहीं कि हर वक्त व्यक्ति की ऐसी परिस्थिति हो कि वो मुस्कुराता रहे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement