इन तारीखों पर होंगी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं, जारी हुआ एग्जाम कैलेंडर

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने अपनी आगामी 23 भर्ती परीक्षाओं का विस्तृत कैलेंडर जारी कर दिया है, जिससे उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिली है. आयोग के सचिव के अनुसार, इस कैलेंडर में विभिन्न सरकारी पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षाओं की तारीखों के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गई हैं.

Advertisement
UKPSC Exam Calendar UKPSC Exam Calendar

अंकित शर्मा

  • देहरादून,
  • 08 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

Uttarakhand Public Service Commission Exam Calendar: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने अपनी आगामी 23 भर्ती परीक्षाओं का विस्तृत कैलेंडर जारी कर दिया है, जिससे उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिली है. आयोग के सचिव के अनुसार, इस कैलेंडर में विभिन्न सरकारी पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षाओं की तारीखों के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गई हैं. यह पहल आयोग की ओर से उम्मीदवारों को बेहतर और व्यवस्थित तैयारी का अवसर प्रदान करने के लिए की गई है, जिससे वे अपनी अध्ययन योजना को सुव्यवस्थित कर सकें.

Advertisement

23 परीक्षाओं के लिए जारी हुआ कैलेंडर

कैलेंडर के अनुसार, लोक सेवा आयोग में उपर निजी सचिव पद के लिए परीक्षा 25 नवंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. वहीं, कार्मिक विभाग में उत्तराखंड सम्मिलत राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 16,17,18 और 19 नवंबर को आयोजित की जाएगी. गृह विभाग में वैज्ञानिक सहायक विधि विज्ञान प्रयोगशाला का एग्जाम 22 से 29 नवंबर तक होगा. पुलिस और गृह विभाग दोनों में उपनिरीक्षक के लिए 15 दिसंबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी. पुलिस दूरसंचार विभाग में पुलिस उपाधीक्षक की परीक्षा 18 दिसंबर 2024 को होगी. उत्तराखंड सचिवालय में समीक्षा अधिकारी और सहायक अधिकारी की परीक्षा 12 जनवरी को आयोजित की जाएगी. 

प्रविधिक शिक्षा विभाग में राजकीय पॉलिटैकनिक संस्थानों में कर्मशाला अधीक्षक परीक्षा 18 और 19 जनवरी 2025 को ली जाएगी. इसी विभाग में प्रवक्ता परीक्षा 22 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी. माध्यमिक शिक्षा विभाग में राइंका प्रवक्ता की भर्ती 6 अप्रैल, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में भर्ती 17 अप्रैल,राज्य निर्वाचन आयोग के समीक्षा अधिकारी की भर्ती 27 अप्रैल, कार्मिक विभाग के उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल अपर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 11 मई को होगी.

Advertisement

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के इस निर्णय से अभ्यर्थियों के बीच उत्साह का माहौल है, और कई उम्मीदवारों ने अपनी तैयारी की रणनीतियों में बदलाव शुरू कर दिया है. यह कदम आयोग द्वारा उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की भर्ती प्रक्रिया को व्यवस्थित और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक बड़ा सुधार माना जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement