UPSC Geo-Scientist Mains Exam 2021: परीक्षा का टाइम टेबल जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

UPSC Combined Geo-Scientist Mains Exam 2021: संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी ने कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट (मेन्स) 2021 परीक्षा का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. यहां देखें टाइम टेबल का डायरेक्ट लिंक.

Advertisement
UPSC released Combined Geo Scientist Mains Exam 2021 UPSC released Combined Geo Scientist Mains Exam 2021

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST
  • 17 से 18 जुलाई 2021 को आयोजित की जाएगी परीक्षा
  • दो शिफ्टों में तीन-तीन घंटे के लिए आयोजित होगी परीक्षा

UPSC Combined Geo-Scientist (Mains) Exam 2021: संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी ने कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट (मेन्स) 2021 की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. सभी उम्मीदवार यूपीएससी कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट (मेन्स) 2021 का समय आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर देख सकते हैं. बता दें कि  UPSC कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट (मेन्स) परीक्षा 2021 17 जुलाई और 18 जुलाई को आयोजित की जाएगी.

जियोलोजी पेपर I, केमिस्ट/केमिकल, जियोफिजिक्स के पदों पर चयन के उम्मीदवारों को 17 जुलाई, 2021 को पेपर में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक शामिल होना होगा. जियोलोजी पेपर II, केमिस्ट/केमिकल पेपर II और जियोफिजिक्स पेपर II के लिए 17 जुलाई को दोपहर 2 से 5 बजे तक परीक्षा होगी. कैमेस्ट्री/कैमिकल पेपर III, जियोफिजिक्स पेपर III के लिए 18 जुलाई को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा शेड्यूल की गई हैं, वहीं, हाइड्रोजियोलॉजी परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगी.

Advertisement

एसे चेक करें टाइम टेबल

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- upsc.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट की होम पेज पर Examination Notifications सेक्शन में जाएं.
  • यहां आपको Combined Geo Scientist (Main) Examination, 2021 Time Table के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने Examination Time Table का लिंक आएगा उसपर क्लिक करें. 
  • इस पर क्लिक करने के लिए टाइम टेबल की पीडीएफ आपके सामने खुल.
  • उम्मीदवार चाहें तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

एडमिट कार्ड
उम्मीदवार परीक्षा शुरू होने से लगभग तीन सप्ताह पहले यूपीएससी की वेबसाइट से एडमिट कार्ड जारी कर सकते हैं.

परीक्षा का टाइम टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement