UPSC Prelims 2024 Live: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 16 जून को यूपीएससाी प्रीलिम्स की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. परीक्षा होने में बस कुछ ही दिन का समय बचा है, लेकिन आयोग ने अभी तक कोई भी एडमिट कार्ड को लेकर कोई भी घोषणा नहीं की है. अनुमान है कि इस हफ्ते प्रवेश पत्र जारी किया जा सकता है.
दरअसल, पिछले कुछ सालों के पैर्टन को देखा जाए तो प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आयोग परीक्षा से 10 दिन पहले जारी कर देता है. अब एग्जाम होने में 12 दिन का समय बचा है, अनुमान है कि इस हफ्ते एडमिट कार्ड आ जाएगा. प्रीलिम्स के एडमिट कार्ड से जुड़ी हर अपडेट समय पर जानने के लिए लाइन ब्लॉग के साथ बने रहें.
यूपीएससी प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका-
स्टेप 1- यूपीएससी प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2- होमपेज पर, 'नया क्या है' अनुभाग पर जाएं.
स्टेप 3- एडमिट कार्ड जारी होने के बाद 'ई-एडमिट कार्ड: सिविल सेवा परीक्षा, 2024' पर क्लिक करें.
स्टेप 4- अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 परीक्षा 16 जून को है. यूपीएससी एस्पिरेंट्स के पास इसकी तैयारी के लिए अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. अब आखिरी के दो हफ्तों में कुछ नया पढ़ने के बजाय पुराने को ही रिवाइज करना चाहिए. इसके लिए आप टॉपर्स की स्ट्रेटजी को भी फॉलो कर सकते हैं. अपने पुराने नोट्स से जरूरी टॉपिक्स को दोहराना भी एक कारगर तरीका है.
पेपर 2 यानी सीसेट का पेपर भी 200 मार्क्स का होगा, जिसे करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. इस परीक्षा को कैंडिडेट की रीजनिंग, एनालिटिकल नॉलेज और एप्टीट्यूट की परख करने के लिए साल 2011 में लॉन्च किया गया था. सीसेट के आने पर इसका काफी विरोध हुआ था, लेकिन यूपीएससी अपने फैसले पर कायम रहा. इस परीक्षा को जनरल स्टडीज 2 भी कहा जाता है. पेपर II में इंटरपर्सनल स्किल्स, कम्यूनिकेशन स्किल्स, लॉजिकल रीजनिंग, डिसीजन मेकिंग, जनरल मेंटल एबिलिटी, बेसिक न्यूमिरेसी, डेटा इंटरप्रिटेशन से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.
पेपर 1 में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं, भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भारतीय और विश्व भूगोल-भारत और विश्व का भौतिक, सामाजिक, आर्थिक भूगोल. भारतीय राजनीति और शासन-संविधान, राजनीतिक व्यवस्था, पंचायती राज, सार्वजनिक नीति, अधिकार मुद्दे, आदि. आर्थिक और सामाजिक विकास-सतत विकास, गरीबी, समावेशन, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र की पहल, आदि. पर्यावरण पारिस्थितिकी पर सामान्य मुद्दे, जैव-विविधता और जलवायु परिवर्तन, जिसके लिए विषय विशेषज्ञता की आवश्यकता नहीं है और सामान्य विज्ञान के सवाल पूछे जाएंगे.
यदि कोई उम्मीदवार गलत उत्तर चुनता है, तो उस प्रश्न के लिए एक तिहाई (0.33) अंक काट लिया जाएगा. यदि कोई उम्मीदवार एक से अधिक उत्तर चुनता है, भले ही उनमें से एक सही हो, तो इसे गलत उत्तर माना जाएगा. यदि कोई उम्मीदवार किसी प्रश्न को अनुत्तरित छोड़ देता है, जिसका अर्थ है कि कोई उत्तर नहीं दिया गया है, तो उस प्रश्न के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
यदि परीक्षा शुरू होने से कम से कम तीन दिन पहले आयोग के कार्यालय में अभ्यर्थी से यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक प्रवेश पत्र न मिलने के संबंध में कोई सूचना प्राप्त नहीं होती है, तो वह स्वयं ही अपना यूपीएससी सीएसई प्रवेश पत्र न मिलने के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होगा. किसी भी अभ्यर्थी को ऐसी स्थिति में परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अगर किसी कैंडिडेट को अपना एडमिट कार्ड नहीं मिलता है तो वह तुरंत आयोग से संपर्क कर सकते हैं. इस संबंध में जानकारी आयोग के कार्यालय में स्थित सुविधा काउंटर से व्यक्तिगत रूप से या फोन नंबरों - 011-23381125, 011- 23385271 या 011-23098543 पर भी प्राप्त की जा सकती है.
प्रश्नपत्र हिंदी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में बांटे जाएंगे. कैंडिडेट्स को प्रत्येक पेपर पूरा करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा.
प्रीलिम्स परीक्षा पास करने के लिए कैंडिडेट्स को पेपर 1 और पेपर 2 (CSAT) दोनों को पास करना होगा. प्रत्येक पेपर 200 मार्क्स का होगा, जिसमें मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न होंगे. जनरल स्टडीज 2 यानी कि सीसेट के एग्जाम को पास करने के लिए 33 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है.
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर जाएं.
चरण 2: होम पेज पर यूपीएससी प्रीलिम्स एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3: अपना विवरण जैसे रोल नंबर या पंजीकरण आईडी और जन्म तिथि दर्ज करें.
चरण 4: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
चरण 5: भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड को सेव कर लें.
पिछले कुछ सालों के पैटर्न को देखा जाए तो संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा से 10 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करता है. इस साल परीक्षा 16 जून को हो रही है, ऐसे में उम्मीद है कि 6 जून 2024 को वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध कर दिया जाएगा.
संघ लोक सेवा आयोग ने अभी तक एडमिट कार्ड को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, अनुमान है कि इस हफ्ते प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा.
यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2024 परीक्षा 16 जून 2024 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा सुबह और दोपहर, दो शिफ्ट में आयोजित होगी.