Interview Latest Questions: सरकारी संस्थान या फिर कोई भी प्राइवेट कंपनी अपने लिए ऐसा कर्मचारी चाहती है जो काफी तेज-तर्रार हो. ऐसे उम्मीदवारों को ढूंढने के लिए कठिन परीक्षाओं का आयोजन होता और बाद में इंटरव्यू भी आयोजित किए जाते हैं. इंटरव्यूज में कई बार कठिन सवाल पूछ लिए जाते हैं तो कई बार ऐसे सवाल कर लिए जाते हैं जोकि काफी घुमावदार होते हैं. इन सवालों से इंटरव्यू लेने वाला शख्स जानना चाहता है कि आप कितने टैलेंटेड हैं और दिमाग का कितना इस्तेमाल करते हैं. यहां हम आपको ऐसे ही कुछ सवाल-जवाब बता रहे हैं, जिनका स्मार्टली आंसर दिया जा सकता है.
सवाल- एक साल में कितने मिनट्स होते हैं?
जवाब- 525,600 मिनट्स
सवाल- ऐसे देश का नाम बताएं, जहां पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से मुफ्त है?
जवाब- लक्जमबर्ग
सवाल- आईपी का फुल फॉर्म क्या है?
जवाब- इंटरनेट प्रोटोकॉल
सवाल- ऐसे रेलवे स्टेशन का नाम बताएं, जो दो राज्यों में आधा-आधा बंटा हुआ है?
जवाब- महाराष्ट्र और गुजरात के बॉर्डर पर एक रेलवे स्टेशन है, जिसका नाम नवापुर है. नवापुर रेलवे स्टेशन पर रखीं बेंच भी दो राज्यों में आधी-आधी बंटी हुई हैं.
सवाल-गुलाब, गेंदे और सूरजमुखी में क्या समानता है?
जवाब- तीनों ही फूल हैं.
सवाल- कल्पना कीजिए कि आप एक जहाज में सवार हों और वह डूबने लग जाए तो क्या करेंगे?
जवाब- इसके जरिए से इंटरव्यू लेने वाला शख्स यह देखना चाहता है कि आप कितने तेज तर्रार हैं. कैंडिडेट इस पर जवाब देता है कि मैं कल्पना करना बंद कर दूंगा.
सवाल- ऐसे देश का नाम बताएं, जहां पर हर साल राष्ट्रपति चुना जाता है.
जवाब- स्विट्जरलैंड
सवाल- कौन सा जानवर नीम के पेड़ से भी ऊंचा कूद सकता है?
जवाब- दरअसल यह भी एक ट्रिकी सवाल है. इसका जवाब है- ऐसा कोई भी जानवर जो कूद सके, क्योंकि नीम का पेड़ कूद नहीं सकता है.
aajtak.in