UPSC Interview Questions: पूर्व और पश्चिम की ओर मुंह करके बैठे ऊंट एक बर्तन में खाना खा पाएंगे? जानिए क्या है जवाब

IAS Questions and Answers: UPSC के इंटरव्यू में इंटरव्यू लेने वाला कैंडिडेट से काफी ट्रिकी सवाल करता है. इसके जरिए से वह चेक करने की कोशिश करता है कि कैंडिडेट आखिर कितना विद्वान है.

Advertisement
UPSC Interview Questions: प्रतीकात्मक तस्वीर (Pinterest) UPSC Interview Questions: प्रतीकात्मक तस्वीर (Pinterest)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST
  • UPSC इंटरव्यू में पूछे जाते हैं काफी मुश्किल सवाल
  • कम ही कैंडिडेट्स हर साल होते हैं सफल

IAS Questions and Answers: अगर आपको सिविल सेवा में जाना है और जनता की सेवा करनी है तो फिर UPSC इंटरव्यू भी पास करना पड़ेगा. यह सिविल सेवा का आखिरी पड़ाव है. कई कैंडिडेट्स यहां तक आने के बाद भी सेलेक्ट नहीं हो पाते हैं, क्योंकि उनका इंटरव्यू अच्छा नहीं हुआ होता है. UPSC के इंटरव्यू में इंटरव्यू लेने वाला कैंडिडेट से काफी ट्रिकी सवाल करता है. इसके जरिए से वह चेक करने की कोशिश करता है कि कैंडिडेट आखिर कितना विद्वान है और वह भविष्य में सिविल सेवा जैसी मुश्किल नौकरी को अच्छी तरह से कर पाएगा या नहीं. यहां हम आपको ऐसे कई सवाल और उसके जवाब बता रहे हैं, जो काफी मुश्किल भरे हैं और UPSC जैसे कई मुश्किल इंटरव्यूज में पूछे जाते हैं. जानिए...

Advertisement

सवाल- किन देशों के पास अपना रेल नेटवर्क नहीं है?
जवाब: भूटान, साइप्रस, आइसलैंड आदि देश ऐसे देश हैं जिनके पास कोई रेल नेटवर्क नहीं है.

सवाल- एक ऊंट पूर्व की तरफ मुंह करके बैठा हुआ है, जबकि दूसरा पश्चिम की तरफ मुंह करके बैठा हुआ है. क्या दोनों ऊंट एक बर्तन में खाना खा सकते हैं?
जवाब: हां, खा सकते हैं, क्योंकि दोनों ही ऊंट एक दूसरे के आमने-सामने मुंह करके बैठे हुए हैं.

सवाल- एक बिल्ली के तीन बच्चे हैं. उनके नाम जनवरी, फरवरी और मार्च है. बिल्ली का नाम क्या है.
जवाब: बिल्ली का नाम 'क्या' है.

सवाल- अगर आपकी पोस्टिंग एक ऐसे जिले में हुई है, जहां पर सरकारी स्कूल में शिक्षा का स्तर काफी खराब है. जो लड़कियां पढ़ती हैं, वे भी बीच में छोड़ देती है. क्वालिटी एजुकेशन के लिए आप क्या काम करेंगी?
जवाब: सबसे पहले तो यह तय करना होगा कि स्कूल के शिक्षक समय पर आएं. स्कूलों की ट्रेनिंग, सरकार की मिड-डे मील आदि को भी समय पर लागू करना होगा. इससे बच्चे स्कूल आने के लिए तैयार होंगे और शिक्षा का स्तर बेहतर होगा.

Advertisement

सवाल- कोर्ट में वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते हैं?
जवाब- काले रंग का कोट अनुशासन और सेल्फ कॉन्फिडेंस को दिखाता है. इसकी परंपरा की शुरुआत इंग्लैंड से हुई थी.

सवाल- ऐसा कौन सा सवाल है, जिसका जवाब आप हां या नहीं में नहीं दे सकते?
जवाब- क्या आप सो रहे हैं?

सवाल: आपके यहां 10 कर्मचारी हैं, लेकिन सैलरी 5 लोगों के लिए ही आ पाई है. किन 5 लोगों को वेतन देंगे और किन्हें नहीं?
जवाब- एक तय फीसदी के हिसाब से सभी को सैलरी दे दी जाएगी. ताकि ऐसा न हो कि किसी को कुछ रुपये नहीं मिले और किसी को पूरी सैलरी मिल गई. महीने में सभी का काम चल सके, इसलिए पर्सेंटेज के हिसाब से सबको तनख्वाह दे दी जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement