शक्ति, हर्षिता और अर्चित... मिलिए उन 3 कैंडिडेट्स से, जो इस साल बने UPSC CSE के टॉपर्स

UPSC CSE 2024 Toppers: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के नतीजों में शक्ति दुबे ने पहला स्थान हासिल किया है.

Advertisement
UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 के फाइनल नतीजे जारी कर दिए हैं. UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 के फाइनल नतीजे जारी कर दिए हैं.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 (UPSC CSE Exam) के फाइनल नतीजे जारी कर दिए हैं. इस बार 1009 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. इस बार परीक्षा में पहला स्थान प्रयागराज की शक्ति दुबे ने हासिल किया है. इसके बाद हर्षिता गोयल और अर्चित प्रयाग दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं. 

ऐसे में मिलते हैं इन तीन टॉपर्स से, जिन्होंने भारत की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक सिविल सेवा परीक्षा को टॉप किया है.

Advertisement

रैंक-1: शक्ति दुबे

UPSC टॉपर शक्ति दुबे, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं.उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय से की. इसके बाद, उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए बनारस विश्वविद्यालय का चयन किया और वहां बायोकेमिस्ट्री विषय में अपना पढ़ाई की. उन्होंने 2018 से यूपीएससी के लिए तैयारी करना शुरू किया था. 

रैंक-2: हर्षिता गोयल

हर्षिता हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं. उन्होंने स्कूल की पढ़ाई वडोदरा से की है. इसके बाद उन्होंने बीकॉम की पढ़ाई भी वडोदरा के महाराज सयाजी राव यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. हर्षिता सीए भी हैं. हर्षिता के सब्जेक्ट इंटरनेशनल रिलेशन और पॉलिटिकल साइंस रहे हैं. हर्षिता के पिता गुजरात में प्राइवेट जॉब करते हैं, इस वजह से उनका परिवार हरियाणा से जाकर गुजरात बस गया.  

रैंक-3:अर्चित प्रयाग डोंगरे

अर्चित प्रयाग पुणे के रहने वाले हैं. उन्होंने इससे पहले यूपीएससी में 153 वीं रैंक हासिल की थी. उन्होंने पहले मुंबई से अपनी स्कूलिंग की थी और उसके बाद आगे की स्कूलिंग पुणे से की. उसके बाद अर्चित प्रयाग ने वीआईटी वैल्लोर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने एक आईटी कंपनी में नौकरी भी की थी. इसके बाद वे नौकरी छोड़ यूपीएससी की तैयारी में जुट गए.

Advertisement

 

बता दें कि मंगलवार को परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं. इस बार पास होने वाले उम्मीदवारों में 335 जनरल कैटेगरी, 109 ईडब्ल्यूएस, 318 ओबीसी, 160 एससी, 87 एसटी वर्ग के हैं. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement