UPSC Civil Services Exam 2023: यूपीएससी आवेदन में सुधार का मौका न चूकें, 28 फरवरी है लास्ट डेट

UPSC Civil Services Exam 2023: यूपीएससी सिव‍िल सर्विस एग्जाम 2023 में हिस्सा लेने के लिए अगर फॉर्म सबमिट कर चुके हैं और कुछ बदलाव करने हैं तो इसके लिए आज से एड‍िट विंडो खुल रही है. यह विंडो 28 फरवरी तक खुली रहेगी.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 22 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

UPSC Civil Services Exam 2023: यूपीएससी सिविल सेवा 2023 आवेदन पत्र के विवरण में बदलाव की प्रक्रिया आज 22 फरवरी से शुरू होगी. अपने फॉर्म में कुछ बदलाव करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - upsconline.nic.in पर जा सकते हैं. 

एप्लीकेशन में चेंज की अंतिम तिथि 28 फरवरी है. बता दें कि यूपीएससी की  आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू हुई थी जो 21 फरवरी को समाप्त हो चुकी है. यदि कोई उम्मीदवार इस अवधि के दौरान अपने ओटीआर प्रोफाइल में कोई बदलाव करना चाहता है, तो उसे ओटीआर प्लेटफॉर्म पर लॉग इन करके उसके अनुसार आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए. 

Advertisement

उम्मीदवारों को केवल एक बार ओटीआर सुविधा में परिवर्तन करने की अनुमति दी जाती है. अभ्यर्थी ओटीआर फॉर्म भरने की तारीख से 14 दिनों के भीतर इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं. इस वर्ष, UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा के लिए 1105 रिक्तियों को अधिसूचित किया है. इस बार सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Prelims) 28 मई को होनी है जबकि मुख्य परीक्षा 15 सितंबर से शुरू होगी.

एग्‍जाम कैलेंडर देखने के लिए यहां क्लिक करें

बता दें कि उम्‍मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित होने के लिए प्रीलिम्‍स, मेन्‍स और इंटरव्‍यू क्लियर करना होता है. निर्धारित योग्‍यताएं और नियम व शर्तें आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं. सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2023) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement