UPSC CDS II 2020 Marks: आयोग ने जारी किए सीडीएस एग्जाम के फाइनल मार्क्स, ऐसे करें चेक

UPSC CDS II 2020 Marks: UPSC ने फाइनल रिजल्ट के बाद इस एग्जाम के मार्क्स जारी किए हैं. IAF, NA और AFA का परिणाम 16 जुलाई, 2021 को जारी किया गया था. वहीं ओटीए का फाइनल रिजल्ट 1 अक्टूबर, 2021 को जारी किए गये थे.

Advertisement
upsc cds ii upsc cds ii

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST
  • 1 अक्टूबर को जारी किया गया था रिजल्ट
  • ऑफिशियल वेबसाइट से तक सकते हैं चेक

UPSC CDS II 2020 Marks: संघ लोक सेवा आयोग ने Combined Defence Services Examination (II), 2020 के मार्क्स को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिया है. वे उम्मीदवार जिन्होंने इस एग्जाम में भाग लिया था वे अपने मार्क्स ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं. 

UPSC ने फाइनल रिजल्ट के बाद इस एग्जाम के मार्क्स जारी किए हैं. IAF, NA और AFA का परिणाम 16 जुलाई, 2021 को जारी किया गया था. वहीं ओटीए का फाइनल रिजल्ट 1 अक्टूबर, 2021 को जारी किए गए थे.

Advertisement

UPSC CDS II 2020 Marks: कैंडिडेट्स ऐसे देख सकते हैं मार्क्स
स्टेप 1: सबसे पहले कैंडिडेट संघ लोक सेवा आयोग  की ऑफिशयल वेबासाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गये लिंक 'Combined Defence Services Examination (II), 2020' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: कैंडिडेट के सामने एक नया पेज खुल जाएगा. पेज पर मौजूद 'Public Disclosure of marks and other details of non-recommended willing candidates' पीडीएफ पर क्लिक करें.
स्टेप 4: कैंडिडेट्स के सामने पीडीएफ खुल जाएगी. जिसमें कैंडिडेट के अंक दिए होंगे.

इन एग्जाम के लिए उम्मीदवारों ने 5 अगस्त से 25 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन आवेदन किए थे.

नॉन क्वालिफाइड कैंडिडेट्स की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement