UP PCS और RO/ARO परीक्षा को लेकर आयोग का नोटिस जारी, दी ये जानकारी

यूपीपीएससी की वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, यूपी पीसीएस परीक्षा सैद्धान्तिक रूप से पुराने पैटर्न यानी सिंगल शिफ्ट कराने जाने का निर्णय लिया है, जबकि समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है, जो सभी पहलुओं पर विचार कर जल्द से जल्द डिटेल्ड रिपोर्ट पेश करेगी.

Advertisement
यूपीपीएससी का दफ्तर यूपीपीएससी का दफ्तर

संतोष शर्मा

  • प्रयागराज,
  • 14 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अभ्यर्थियों की मांग स्वीकार करते हुए गुरुवार को समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) परीक्षा स्थगित कर दी. यह परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को अलग-अलग शिफ्ट में होनी थी. इसके अलावा आयोग ने प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा पुराने पैटर्न पर आयोजित करने की घोषणा की है. आयोग ने आधिकारिक नोटिस जारी इसकी पुष्टि कर दी है.

Advertisement

आयोग की वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, यूपी पीसीएस परीक्षा सैद्धान्तिक रूप से पुराने पैटर्न यानी सिंगल शिफ्ट कराने जाने का निर्णय लिया है, जबकि समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है, जो सभी पहलुओं पर विचार कर जल्द से जल्द डिटेल्ड रिपोर्ट पेश करेगी. इस परीक्षा में 10 लाख से अधिक (10,76,004) अभ्यर्थियों के परीक्षा में बैठने की उम्मीद है.

यूपी पीसीएस का नोटिस

RO/ARO भर्ती परीक्षा का नोटिस

यूपी RO/ARO भर्ती परीक्षा कब होगी?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दखल के बाद आयोग ने अभ्यर्थियों की 'वन डे वन शिफ्ट' और नॉर्मलाइजेशन हटाने की मांग को स्वीकार कर लिया है. इस फैसले के बाद आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है. हालांकि आयोग ने अभी यूपी पीसीएस और आरओ/एआरओ की परीक्षा तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ताजा अपडेट के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Advertisement

चार दिन बाद खत्म होगा छात्रों का धरना
धरने प्रदर्शन को लेकर छात्र ने कहा कि आयोग की ओर से एक बार आधिकारिक नोटिस जारी होने के बाद धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया जाएगा. अब आयोग द्वारा आधिकारिक पुष्टि करने बाद छात्रों का धरना प्रदर्शन खत्म हो जाएगा. बता दें कि आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए 7 और 8 दिसंबर की तारीखें घोषित की थीं, जबकि आरओ और एआरओ प्रारंभिक परीक्षा के लिए 22 और 23 दिसंबर की तारीखें घोषित की गई हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement