UPPSC Exam: बिना नॉर्मलाइजेशन के 22 दिसंबर को होगी पीसीएस परीक्षा, बनाए गए इतने सेंटर

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 22 दिसंबर को होने वाली पीसीएस प्री परीक्षा के लिए 1331 परीक्षा केंद्रों की पहचान की है, जिसमें 5,76,154 अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से होगी.

Advertisement
UPPCS Exam 2024 UPPCS Exam 2024

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 12 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

UPPCS Exam 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने आगामी 22 दिसंबर को होने वाली पीसीएस प्री परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस परीक्षा के लिए प्रदेशभर में कुल 1331 परीक्षा केंद्रों की पहचान की गई है. पीसीएस प्री परीक्षा में इस बार करीब 5,76,154 अभ्यर्थी शामिल होंगे, जो विभिन्न जिलों से परीक्षा में भाग लेंगे. इस एग्जाम के लिए आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.

Advertisement

परीक्षा दो शिफ्टों में होगी

परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से आरंभ होगी. इससे अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान उचित समय और व्यवस्था सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी.

केंद्र आवंटन में विशेष ध्यान

इस बार पुरुष अभ्यर्थियों को उनके मंडल के बाहर परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं, जबकि महिला अभ्यर्थियों को उनके गृह जिले से बाहर केंद्र निर्धारित किए गए हैं. इसके पीछे आयोग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि परीक्षा में किसी प्रकार की धांधली या नकल की संभावनाएं कम से कम हों. वहीं, दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, और उन्हें उनके गृह जनपद में ही परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं, ताकि उन्हें यात्रा में कोई कठिनाई न हो.

Advertisement

नकल और अनुचित साधनों पर कड़ी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा में नकल या अनुचित साधनों के प्रयोग को सख्ती से रोका है. आयोग ने चेतावनी दी है कि यदि किसी अभ्यर्थी ने नकल करने की कोशिश की या किसी भी प्रकार के अनुचित साधनों का इस्तेमाल किया, तो उसके खिलाफ यूपी सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2024 के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी.

नॉर्मलाइजेशन हटाने को लेकर छात्रों ने किया था विरोध

पीसीएस प्री परीक्षा को लेकर हाल ही में प्रयागराज में बड़ा आंदोलन देखने को मिला था. आंदोलित छात्रों ने अलग-अलग दिन परीक्षा कराने का बड़ा विरोध किया था. साथ नॉर्मलाइजेशन को लेकर भी सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया था. आरओ एआरओ परीक्षा को लेकर भी यही मांगें छात्रों की थी. चार दिन के प्रदर्शन के बाद आयोग ने पीसीएस प्री एग्जाम से जुड़ी उनकी मांगों को मान लिया था. लेकिन आरओ एआरओ पर समिति गठित कर दी थी. पीसीएस परीक्षा में हर साल लाखों छात्र बैठते हैं. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से विधिवत इसका कैलेंडर जारी किया जाता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement