UP सिपाही भर्ती परीक्षा: पहली शिफ्ट खत्म, परीक्षार्थियों ने बताया कैसा आया है पेपर

UP Police Constable Exam Paper Difficulty Level: शनिवार को यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की पहली शिफ्ट का पेपर शुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. परीक्षा देने के बाद बाहर निकलने अभ्यर्थियों ने बताया कि पिछली बार के मुकाबले इस बार का पेपर कैसा है.

Advertisement
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2024

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 24 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

UP Police Constable Recruitment Exam 2024: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा आज दूसरा दिन है. 60 हजार से अधिक खाली पदों के लिए 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को यह भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसमें 40 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. इन पांच दिनों में दो-दो शिफ्ट में परीक्षा हो रही है. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12:05 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5:05 बजे तक. शनिवार, 24 अगस्त को परीक्षा पहली शिफ्ट की परीक्षा शुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न हुई. 

Advertisement

दूसरे दिन कैसा आया पेपर?

लखनऊ में 81 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पहली शिफ्ट खत्म होने के बाद सिपाही भर्ती परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने पेपर की डिफिकल्टी के बारे में बात की.  परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों का कहना पिछली बार की अपेक्षा इस बार का पेपर ज्यादा अच्छा है. हालांकि जनरल स्टडीज का पेपर मॉडरेट लेवल पर आया था. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. पूरा जांच के बाद ही एग्जाम रूम में बैठने दिया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: UP Police Exam 2024 LIVE: यूपी सिपाही परीक्षा क्यों छोड़ रहे अभ्यर्थी? DGP ने जताई ये आशंका

सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक निगरानी में पेपर

बता दें कि लखनऊ में 81 परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखने के लिए 1871 सीसीटीवी लगाए गए हैं, जिसमें एग्जाम रूम के साथ-साथ सेंटर के एंट्री गेट से लेकर गैलरी तक निगरानी रखी जा रही है ताकि परीक्षा केंद्र के परिसर में कोई गड़बड़ी न कर पाए. पहली पहली की परीक्षा भले ही 10:00 बजे शुरू होती हो लेकिन कंट्रोल रूम निगरानी सुबह 6:00 से शुरू करता है. जब प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्र पर पहुंचते हैं और उसके बाद दूसरी पाली की परीक्षा 5:00 बजे खत्म होने के बाद रात 8:00 बजे तक जब तक अभ्यर्थियों की कॉपी स्ट्रांग ग्रुप में जमा नहीं हो जाती तब तक कंट्रोल रूम की निगरानी जारी रहती है.

Advertisement

तीन लेवल पर बनाए गए हैं कंट्रोल रूम

उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा में निगरानी के लिए पुलिस ने तीन स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए हैं. पहले परीक्षा केंद्र स्तर पर जिसमे हर कक्ष की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग कंट्रोल रूम में आएगी. हर परीक्षा केंद्र की फीड जिला स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम पर मॉनिटर की जा रही है और फिर प्रदेश स्तर पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने मास्टर कंट्रोल रूम बनाया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement