यूपी पुलिस सिपाही भर्ती 2024 आज से शुरू होने जा रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड 23 अगस्त से 31 अगस्त तक दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. पिछली बार फरवरी में हुई इस परीक्षा में गडबड़ी के बाद इस बार सुरक्षा को लेकर कई कड़े इंतजाम किए गए हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 20 अगस्त 2024 को 23 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है. कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के माध्यम से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
CCTV से रखी जा रही पेनी नजर
पुलिस सिपाही भर्ती में किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए CCTV कैमरों से चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रखी जा रही है. सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. हर परीक्षा केंद्र पर एक कंट्रोल रूम होगा. जिले के सभी कंट्रोल रूम को जिलास्तर के मुख्य जिला कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. सभी जिलों के कंट्रोल रूम पर स्टेट कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही है. कंट्रोल रूम पर अपर जिलाधिकारी स्तर का अफसर तैनात किए गए हैं.
जितने भी सीसीटीवी लगाए जाएंगे उसकी लाइव मॉनिटरिग अधिकारी अपने फोन पर भी देख पाएंगे. पुरानी परीक्षाओं में जिन कैंडिडेट्स को या पिछले 12 सालों में जितने भी सॉल्वर गैग को पकड़ा गया है, उनपर भी पुलिस की नजर रहेगी.
जालसाजों को पकड़ने में ली जा रही AI की मदद
परीक्षा में डमी कैंडिडेट्स की पहचान के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद ली जा रही है. कैंडिडेट्स के फोटो को AI से क्रॉस चेक होंगे. यही नहीं पुराने फोटो को आधार के फोटो से मिलाया जाएगा ताकि कोई ये ना कहे कि आधार पर छपी तस्वीर पुरानी है. ब्लूटूथ डिवाइज पकड़ने के लिए भी अलग से चेकिंग की जाएगी.
हर परीक्षा केंद्र पर आधा-आधा स्टाफ फॉर्मूला!
हर परीक्षा केंद्र पर सिर्फ आधा स्टाफ उसी सेंटर का और आधा स्टाफ दूसरे स्कूल या कॉलेज का होगा. परीक्षा केंद्र तक सेक्टर मैजिस्ट्रेट, कलेक्ट्रेट की ट्रेजरी पेपर पहुंचाएंगे. एग्जाम सेंटर पर स्टाफ के साथ-साथ पुलिस भी तैनात रहेगी.
नए कानून के तहत होगी कार्रवाई
परीक्षा में नकल करना या कराने वाले के खिलाफ नए कानून के तहत कार्रवाई होगी. योगी सरकार यूपी सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश 2024 लेकर आई है. इसके तहत पेपर लीक में दोषी पाए जाने पर आजीवन कारावास तक और एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
KYC वेरिफिकेशन
परीक्षा केंद्र में जो भी कैंडिडेट्स एग्जाम देने पहुंचेंगे उनका KYC वेरिफिकेशन कराया जाएगा. कैंडिडेट्स का बायोमीट्रिक अटेंडेंस और आधार कार्ड भी लिया जाएगा. परीक्षा में इस बार कोई भी गड़बड़ी और नकल रोकने के लिए सिविल पुलिस के साथ एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को भी लगाया गया है.
परीक्षार्थियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
पेपर के लिए परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए अभ्यर्थियों को फ्री बस सेवा की सुविधा भी दी गई है. ऐसे में उम्मीदवार एग्जाम सेंटर पर बिल्कुल फ्री में पहुंच सकते हैं. फ्री बस सर्विस का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियों को जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपने साथ ले जाने होंगे. कैंडिडेट्स को बस कंडक्टर को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा. इसके बाद वह इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. वहीं अभ्यर्थियों की सुविधा व बेहतर टाइम मैनेजमेंट के लिए, यूपीपीआरपीबी ने सभी परीक्षा केंद्रों के सभी कक्षों में दीवार घड़ी (वॉल क्लॉक) लगाए जाने का फैसला लिया है.
अभ्यर्थियों को नहीं मिलेगी रफ शीट
अभ्यर्थियों की ओर से भर्ती बोर्ड को परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तिथि या शिफ्ट बदलने की गुजारिश भेजी जा रही थी. भर्ती बोर्ड ने इसे सिरे से नकार दिया है. बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी परिस्थिति में न शिफ्ट बदलेगी, न परीक्षा केंद्र बदलेगा और न ही परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव होगा. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को कोई भी रफ शीट नहीं दी जाएगी.
aajtak.in