26 दिसंबर से शुरू होगा यूपी पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट, लगाए गए CCTV कैमरे

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) प्रक्रिया 26 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 3 फरवरी 2025 तक चलेगी, जिसमें 4292 अभ्यर्थी भाग लेंगे। यह प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष होगी, जिसके लिए लखनऊ कमिश्नरेट ने वेरिफिकेशन टीम गठित की है.

Advertisement
UP Police Constable 2024 Physical Test UP Police Constable 2024 Physical Test

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 25 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) की प्रक्रिया 26 दिसंबर 2024 से शुरू हो रही है और यह 3 फरवरी 2025 तक चलेगी. इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में कुल 4292 अभ्यर्थी भाग लेंगे, जो पुलिस सेवा में अपनी जगह बनाने के लिए अंतिम चयन प्रक्रिया से गुजरेंगे.

गठित की गई वेरिफिकेशन टीम

Advertisement

इस प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के उद्देश्य से लखनऊ कमिश्नरेट में दो संवीक्षा दल (वेरिफिकेशन टीम) गठित किए गए हैं. इन दलों का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी प्रक्रिया सही और निष्पक्ष तरीके से की जाए. इसके अलावा, अभ्यर्थियों के अभिलेखों की समीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होंगे, जिससे किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोका जा सके और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रहे.

पुलिस आयुक्त ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों से बचें और दलालों से सावधान रहें. उन्होंने यह भी बताया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष होगी और किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता या धोखाधड़ी को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी. यह सुनिश्चित करने के लिए पुलिस आयुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को कैंप कार्यालय में ब्रीफ किया है, ताकि प्रक्रिया में कोई भी लापरवाही या गड़बड़ी न हो.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement