UP Board Exam 2024: एशिया के सबसे बड़े एग्जाम में शुमार यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में इस बार 55 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे. हालांकि यह संख्या पिछले साल से कम है. बताया जा रहा है कि ये परीक्षा फरवरी से शुरू होगी.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने इसके आवेदन के लिए 10 सितंबर आखिरी तारीख रखी थी जिसमें अब तक हाईस्कूल और इंटर मीडिएट में तय शुदा वक्त में 55,03,863 छात्रो ने पंजीकरण कराया है. वहीं 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए 10वी में 29,54,034 और बारहवीं में 25,49,827 छात्रो ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं. हाईस्कूल में संस्थागत छात्र 29,42,916 है और व्यक्तिगत छात्र 11,120 हैं. वहीं 12वी में संस्थागत छात्रों की संख्या 24,08,479 है और व्यक्तिगत छात्रो की संख्या 1,41,348 है.
पिछले बार की अपेक्षा परीक्षार्थियों में आई है कमी
आपको बता दें पिछली बार की अपेक्षा इस बार परीक्षा देने वाले छात्रों में भारी कमी आई है जिसकी संख्या करीब साढ़े तीन लाख के करीब है. पिछले साल यूपी बोर्ड में 58,67,398 छात्रो ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था ,ऐसा माना जा रहा है कि कड़ाई के कारण इसमें कमी आई है जिसमे नकल विहीन परीक्षा कराने में यूपी बोर्ड ने रिकॉर्ड कायम किया था.
9वीं और 11वीं में हुआ पंजीकरण
वहीं 9वीं और 11वीं में पंजीकरण कराने वाले छात्रों की बात करें तो इनकी संख्या 52,75,600 है, जिसमें 9वीं में 27,51,807 छात्रों ने और 11वीं में 25,23,793 छात्रों ने अग्रिम पंजीकरण कराया है.
2018 से लगातार घट रही थी परीक्षार्थियों की संख्या,लेकिन पिछले वर्ष बढ़े छात्र
यूपी बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या 2018 से लगातार कमी देखने को मिल रही थी लेकिन कोरोना के बाद 2023 में बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्राओं की संख्या में बढ़ोत्तरी दिखाई पड़ी. आपको बता दें कि 2018 में 66,39,268 परीक्षार्थी शामिल हुए. वही 2019 में ये संख्या घटी और 57,95,756 हो गई. वहीं 2020 में इनकी संख्या और घटी और 56,10,819 हुई और 2021 में छात्रो को प्रमोट किया गया. वहीं 2022 में परीक्षार्थियों की संख्या 51,92,616 तक पहुंची और 2023 में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए और 58,67,398 छात्रो ने अपना आवेदन किया.
फरवरी में हो सकती है यूपी बोर्ड की परीक्षा
सूत्रों के मुताबिक इस बार 2024 मे होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा फरवरी में हो जाएगी, क्योंकि 2024 में लोकसभा चुनाव भी होने है उसके दृष्टिगत ये परीक्षा फरवरी में सम्पन्न कराई जा सकती है.
पंकज श्रीवास्तव