क्या इस दिन जारी होने वाला है यूपी 10वीं बोर्ड का रिजल्ट? जानें वायरल नोटिस का सच

सिंह ने इस दावे का दृढ़ता से खंडन करते हुए कहा कि यह पूरी तरह से झूठा और भ्रामक है. उन्होंने आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) सही समय पर आधिकारिक परिणाम तिथि की घोषणा करेगा. कोई भी अपडेट केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से शेयर किया जाएगा.

Advertisement
UP Board Result 2025 UP Board Result 2025

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश बोर्ड सचिव भगवती ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 10वीं बोर्ड का रिजल्ट की खबर का खंडन किया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में कहा जा रहा है कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के परिणाम 15 अप्रैल को दोपहर 2 बजे प्रयागराज में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मुख्यालय से घोषित किए जाएंगे. इस संदेश में झूठा दावा किया गया था कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के परिणाम 15 अप्रैल को दोपहर 2 बजे प्रयागराज स्थित माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय से घोषित किए जाएंगे.

Advertisement

इस वेबसाइट पर जाकर चेक करें रिजल्ट
सिंह ने इस दावे का दृढ़ता से खंडन करते हुए कहा कि यह पूरी तरह से झूठा और भ्रामक है. उन्होंने आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) सही समय पर आधिकारिक परिणाम तिथि की घोषणा करेगा. कोई भी अपडेट केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से शेयर किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद आप आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in www.upmspresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.  छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे परिणाम घोषणा के बारे में सटीक जानकारी के लिए केवल इन आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें. 

2024 में कब जारी हुआ था रिजल्ट?
साल 2024 में 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी किए गए थे. उस साल 10वीं का पास प्रतिशत 89.55 था. 

Advertisement

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे 2025 कैसे चेक करें

  • आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, http://upmsp.edu.in पर जाएं.
  • होमपेज पर, कक्षा 10 या कक्षा 12 के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • दिए गए फ़ील्ड में अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें पर क्लिक करें.
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए अपनी मार्कशीट की एक प्रति डाउनलोड कर सकते हैं.
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement