क्या है यूजीसी का ABC? जिसमें ऑनलाइन कोर्सेज की 'वैल्यू' ऑफलाइन कोर्स के बराबर होगी

यूजीसी के Academic Bank of Credits (ABC) को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन कोर्सेज को लेकर अहम कदम उठाया गया है. यूजीसी के मुताबिक अब ऑनलाइन कोर्सेज को भी ऑफलाइन के बराबर क्रेडिट दिया जाएगा.

Advertisement
UGC UGC

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

Online Course Credit: छात्र कॉलेज जाकर पढ़ाई करने के अलावा कई कोर्स ऑनलाइन भी करते हैं. बड़े से बड़े ओपन ऑनलाइन कोर्सेज प्लेटफॉर्म समेत आईआईटी, आईआईएम जैसे टॉप शिक्षा संस्थानों में ऑनलाइन कोर्स करने की सुविधा है. कई छात्र इन टॉप कॉलेज से ऑनलाइन कोर्स करके सर्टिफिकेट हासिल करते हैं. हालांकि उस छात्र को ज्यादा क्रेडिट दिया जाता था, जिसने ऑफलाइन कोर्स किया है, लेकिन अब यूजीसी ने फैसला लिया है कि ऑनलाइन कोर्स सर्टिफिकेट को भी ऑफलाइन के बराबर क्रेडिट दिया जाएगा. वहीं, नौकरी करने वाले लोग भी अगर किसी संस्थान से ऑनलाइन कोर्स करते हैं उनके सर्टिफिकेट को ऑफलाइन की तरह ही मान्यता दिया जाएगा.

Advertisement

यूजीसी ने तैयार किया नया क्रेडिट फ्रेमवर्क

यूजीसी द्वारा नया क्रेडिट फ्रेमवर्क तैयार किया गया है जिसके अनुसार, सभी विश्वविद्यालय को ऑनलाइन कोर्सेज को भी मान्यता देनी होगी. यूजीसी के चेयरमैन प्रो. एम. जगदीश कुमार का कहना है कि छात्र अगर किसी भी कॉलेज से ऑनलाइन कोर्स, स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम या इंटर्नशिप करता है तो उसे पूरा क्रेडिट दिया जाएगा. उसके सर्टिफिकेट को यूजीसी की तरफ से ऑफलाइन के बराबर मान्यता दी जाएगी. छात्र वोकेशनल ट्रेनिंग से क्रेडिट हासिल कर सकता है. वोकेशनल कोर्स में स्टूडेंट्स को किसी खास फील्ड के ट्रेड्स के बारे में बताया जाता है. छात्रों के पास क्रेडिट होगा तो वह किसी और संस्थान में भी एडमिशन ले सकते हैं.

क्या है यूजीसी का नया क्रेडिट फ्रेमवर्क

ABC एक तरीके से छात्रों का डेटा अकाउंट होगा. जहां छात्राओं और छात्रों का क्रेडिट स्कोर को डिजिटली या वर्चुअली स्टोर किया जाएगा. इसे शैक्षणिक संस्थाएं ऑपरेट करेंगी और विद्यार्थी इसके स्टेकहोल्डर होगें. होंगे. इस डेटा बैंक से सभी जरूरी जानकारियां हासिल की जा सकेंगी. यूजीसी के इस कदम का उद्देश्य छात्राओं और छात्रों को उनकी योग्यता और ज्ञान के अनुरूप सर्वोत्तम पाठ्यक्रमों या पाठ्यक्रमों के संयोजन का चयन करने में सक्षम बनना है.

Advertisement

यूजीसी ने एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स सिस्टम (Academic Bank of Credits) को नोटिफाई किया है. अब हर स्टूडेंट अपना एक अकेडमिक क्रेडिट अकाउंट खोल सकेगा. Academic Bank of Credits (ABC) छात्राओं और छात्रों के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की सुविधा होगी. इसके जरिए विद्यार्थियों को बीच में पढ़ाने छोड़ने, उस पढ़ाई का प्रमाण पत्र पाने और फिर जहां से उसने पढ़ाने छोड़ी है वहां से ही शुरू करने की सुविधा दी जाएगी. इसी को ध्यान में रखते हुए अब ऑनलाइन कोर्स को ऑफलाइन जितना क्रेडिट देने का फैसला लिया गया है.

छात्र बड़े संस्थानों से कर सकते हैं ऑनलाइन कोर्स

यूजीसी के अध्यक्ष प्रो. एम. जगदीश कुमार के अनुसार, इस विषय में अभी तक 6 करोड़ छात्र अपना पंजीकरण करवा चुके हैं. देश के हर शिक्षा संस्थान में छात्रों को यह अकाउंट जरूर बनाना चाहिए. इसकी मदद से छात्र अपने अनुसार ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं. स्वयं पोर्टल (SWAYAM portal) के जरिए आईआईटी, आईआईएम जैसे संस्थानों से सर्टिफिकेट और डिप्लोमा जैसे कोर्स कर सकते हैं, जिसके सर्टिफिकेट को पूरा क्रेडिट दिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement