UBSE Uttarakhand Board 10th, 12th Exam 2021 Date: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेट्स जारी कर दी हैं. राज्य में बोर्ड परीक्षाएं 04 मई से शुरू होंगी और 22 मई, 2021 तक जारी रहेंगी. सब्जेक्ट वाइस टाइम टेबल जल्द बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जारी कर दिया जाएगा.
कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के लिए प्रैक्टिकल और इंटरनल मार्किंग एग्जाम 03 अप्रैल से 25 अप्रैल, 2021 तक आयोजित किए जाएंगे. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. कक्षा 10वीं के एग्जाम सुबह की शिफ्ट में 8 बजे से 11बजे तक होंगे और कक्षा 12वीं के एग्जाम दोपहर की शिफ्ट में शाम 02 बजे से 05 बजे तक आयोजित किए जाएंगे.
कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए बोर्ड परीक्षाएं हिंदी के पेपर के साथ शुरू होंगी. हाई स्कूल के छात्रों के लिए विज्ञान, गणित और अंग्रेजी का पेपर क्रमशः 07, 11 और 18 मई को आयोजित किया जाएगा. 01 जून से 15 जून 2021 के बीच कॉपियों की चेकिंग का काम होगा और रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी होने की उम्मीद है.
परीक्षाएं इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते देरी से शुरू हो रही हैं. अन्य स्टेट बोर्ड और CBSE ने भी परीक्षाओं को आगे बढ़ाया है ताकि छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए समय मिल सके. हालांकि, बिहार बोर्ड ने अपनी परीक्षाएं 01 फरवरी से शुरू कर दी हैं. उत्तराखण्ड राज्य के बोर्ड परीक्षार्थियों को सलाह है कि वे पूरी डेटशीट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in