साथ सोना- साथ पढ़ना, जुड़वां भाईयों ने एकसाथ क्रैक किया JEE Main एग्‍जाम

JEE Main Success Story: अपूर्व और अर्णव दोनों का जन्म एक साथ हुआ और पढ़ाई भी साथ साथ की. दोनों भाईयों ने जेईई मेन परीक्षा के लिए तैयारी ऑनलाइन माध्‍यम से की है. छात्रों का कहना है कि उन्‍हें सबसे ज्यादा लाभ सेल्फ स्टडी से हुआ.

Advertisement
JEE Main Topper Twins JEE Main Topper Twins

मणिभूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर,
  • 08 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

JEE Main Success Story: जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा के नतीजे सामने आते ही कई स्‍टूडेंट्स के चेहरे खिल गए हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर में दो जुड़वा भाईयों ने साथ-साथ पढ़ाई कर एक साथ ही परीक्षा क्रैक की है. छात्र अपूर्व प्रियदर्शी और अर्णव प्रियदर्शी जुड़वा भाई हैं, और दोनों के एक साथ परीक्षा क्लियर करने के परिवार के लोग बेहद खुश हैं.

Advertisement

छात्रों के पिता अनिल कुमार सिंह पेशे से शिक्षक हैं.अपूर्व और अर्णव दोनों का जन्म एक साथ हुआ और पढ़ाई भी साथ साथ की. दोनों की शुरुआती पढ़ाई मुजफ्फरपुर से ही हुई है. दोनों भाईयों ने जेईई मेन परीक्षा के लिए तैयारी ऑनलाइन माध्‍यम से की है. छात्रों का कहना है कि उन्‍हें सबसे ज्यादा लाभ सेल्फ स्टडी से हुआ.

भाइयों की सफलता से घर परिवार में खुशी का माहौल है. दोनों भाई हर दिन 7 से 8 घंटा पढ़ाई किया करते थे. JEE Mains के रिजल्ट आने से दोनों काफी खुश हैं. दोनों का ही लक्ष्‍य IIT में जाने का है.

अर्णव ने बताया की उनका मैथ्‍स में ज्‍यादा मन लगता था, सो एक साथ तैयारी की और रिजल्ट से काफी खुस है. वहीं अपूर्व ने बताया की एक साथ तैयारी से यह फायदा हुआ की कोई प्राब्लम होने पर आपस में डिस्कस कर लेते थे. दोनो की मां जुगनू कुमारी सिन्हा ने बताया कि दोनों 8 से 10 घंटा पढ़ाई करते थे. कभी कभी लड़ाई भी कर लेते थे, लेकिन पढ़ने में दोनों ही काफी तेज हैं.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement