Tricky Interview Questions: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए केवल किताबी जानकारी ही काफी नहीं. सरकारी भर्तियों के इंटरव्यू राउंड में अक्सर ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब देने के लिए ज्ञान के साथ साथ प्रेज़ेंस ऑफ माइंड की भी जरूरत होती है. इंटरव्यू के दबाव में दिमाग तेज़ चलाना बहुत जरूरी होता है. आइये आपकी तैयारी के लिए कुछ ऐसे ही ट्रिकी सवाल और उनके जवाब आपको बताते हैं.
सवाल: कौन सा जानवर यूकेलिप्टिस के पेड़ से ऊंचा कूद सकता है?
जवाब: कोई भी जानवर जो कूद सके, क्योंकि यूकेलिप्टिस का पेड़ कूद नहीं सकता.
सवाल: कौन सी चीज है जिसका स्वाद कभी मुंह से जा ही नहीं सकता?
जवाब: खुद की जीभ.
सवाल: आप एक रेस में दौड़ रहे हैं. आपने दूसरे नंबर के धावक को पीछे छोड़ दिया. अब आप कौन से नंबर पर हैं?
जवाब: दूसरे नंबर पर. पहले नंबर पर आने के लिए आपको पहले नंबर के धावक को पीछे छोड़ना होगा.
सवाल: एक लड़की 20 फुट ऊंची सीढ़ी से गिर गई मगर उसे कतई चोट नहीं आई. कैसे संभव है?
जवाब: वह सीढ़ी की सबसे निचली पैड़ी से गिरी है.
सवाल: क्या आप 30 दिनों तक बिना कुछ खाए, बिना सोए रह सकते हैं?
जवाब: क्यों नहीं, रात को खाकर-सोकर रहा जा सकता है.
aajtak.in