कोरोना के तनाव से बाहर निकालेगा लखनऊ विश्वविद्यालय का ये सेल, देगा मनोवैज्ञानिक परामर्श

हेल्पलाइन पर क्लीनिकल और मनोवैज्ञानिक परामर्श देने के लिए 17 लोगों की टीम बनाई गई है, उसकी शुरुआत 9 मई से होगी.

Advertisement
प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty) प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty)

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ ,
  • 07 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

कोरोना की दूसरी लहर लगातार जारी है और इस बीच मानसिक तनाव हर किसी को परेशान कर रहा है. यह एक ऐसी व्यथा है जिसका समाज में लोग अधिकतर जिक्र भी नहीं करते हैं पर जूझते रहते हैं. लोग अपने और परिवार के स्वास्थ्य और भविष्य को लेकर भी चिंतित हैं.

इसी के चलते लखनऊ विश्वविद्यालय के काउंसलिंग एवं गाइडेंस सेल ने विश्वविद्यालय के छात्रों और संबद्ध कॉलेजों के साथ-साथ शहर के सामान्य लोगों के भी मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग करने का निर्णय लिया है. हेल्पलाइन पर क्लीनिकल और मनोवैज्ञानिक परामर्श देने के लिए 17 लोगों की टीम बनाई गई है. इसकी शुरुआत 9 मई से होगी. 

Advertisement

लखनऊ विश्वविद्यालय काउंसलिंग एवं गाइडेंस सेल की निदेशक प्रोफेसर मधुरिमा प्रधान के मुताबिक कोरोना के चलते लोगों की मानसिक स्थिति पर भी प्रभाव पड़ रहा है और वो नकारात्मक विचारों में फंस रहे हैं. ऐसी स्थिति का सामना करने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय ने लोगों को शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक रूप से स्वस्थ करने की कायद शुरू की है.

सोमवार से शनिवार तक दोपहर 12:00 से 3:00 के बीच हर दिन काउंसलिंग एवं गाइडेंस सेल के दो परामर्शदाता छात्रों एवं शहर के किसी भी व्यक्ति के लिए उपलब्ध रहेंगे. विभाग ने कहा है क‍ि इसमें गोपनीयता बरती जाएगी. सेल का नंबर और सदस्यों के नाम विश्विद्यालय की वेबसाइट lkouniv.ac.in पर उपलब्ध है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement