Telangana TS SSC Exam Time Table 2021: तेलंगाना स्कूल शिक्षा विभाग ने तेलंगाना माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (SSC) परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. जारी शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा 17 मई 2021 से शुरू होंगी. 10वीं की परीक्षाएं सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक की शिफ्ट में लैंग्वेज के पेपर के साथ शुरू होंगी, और 26 मई को वोकेशनल कोर्स के साथ खत्म होगी.
कोरोना महामारी के कारण, इस साल एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया गया है. छात्र अब पहले के 11 पेपर के बजाय केवल 6 विषयों के पेपर के लिए उपस्थित होंगे. फर्स्ट लैंग्वेज, अंग्रेजी, गणित, सामान्य विज्ञान (भौतिकी और जीव विज्ञान) और सामाजिक अध्ययन के पेपर 1 और 2 को प्रत्येक विषय के लिए दो पेपरों के बजाय एक ही पेपर में जोड़ा जाएगा. सेकंड लैंग्वेज के पेपर में कोई बदलाव नहीं होगा.
पेपर 80 नंबर का होगा और पेपर में ज्यादा मल्टिपल च्वाइस सवाल होंगे. जारी अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा का समय भी 2 घंटे 45 मिनट से बढ़ा कर 3 घंटे 15 मिनट कर दिया गया है. पूरी डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट manabadi.co.in पर जारी की गई है. छात्र वेबसाइट पर जाकर होमपेज पर दिख रहे डायरेक्ट लिंक पर डेट शीट चेक कर सकते हैं.
aajtak.in