सरकारी स्‍कूलों में होगी इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई, प्राइवेट स्‍कूलों की फीस होगी रेगुलेट, इस राज्‍य ने लिया फैसला

School News: यह भी निर्णय लिया गया कि प्राथमिक स्तर पर छात्रों को गुणवत्तापूर्ण अंग्रेजी शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करने, बच्चों के लिए स्कूलों में वातावरण को आकर्षक बनाने, परिसर को साफ सुथरा रखने, मध्याह्न भोजन में सुधार करने के लिए एक कार्य योजना और भोजन कार्यक्रम तैयार किया जाएगा.

Advertisement
Telangana Govt Schools: Telangana Govt Schools:

आशीष पांडेय

  • हैदराबाद,
  • 18 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

School News: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल ने सोमवार को राज्य के अगले शैक्षणिक सत्र से सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम शुरू करने के लिए कानून लाने का फैसला किया है. इसके साथ ही प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में फीस रेगुलेट करने का भी निर्णय लिया गया है. कैबिनेट ने माना कि अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा की मांग में वृद्धि हुई है. सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्‍यम में पढ़ाई की मांग उठ रही है और ग्रामीण क्षेत्रों में माता-पिता अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजने के लिए तैयार हैं यदि वहां अंग्रेजी माध्‍यम में पढ़ाई हो तो.

Advertisement

यह भी निर्णय लिया गया कि प्राथमिक स्तर पर छात्रों को गुणवत्तापूर्ण अंग्रेजी शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करने, बच्चों के लिए स्कूलों में वातावरण को आकर्षक बनाने, परिसर को साफ सुथरा रखने, मध्याह्न भोजन में सुधार करने के लिए एक कार्य योजना और भोजन कार्यक्रम तैयार किया जाएगा.

कैबिनेट ने फीस में बेतहाशा बढ़ोतरी और मोटी फीस पर नाराजगी जताते हुए अभिभावकों से चर्चा की और गरीब और मध्यम वर्ग की शिक्षा को सुलभ बनाने के लिए फीस को रेगुलेट करने का भी फैसला किया. इसके हिस्से के रूप में, राज्य मंत्रिमंडल ने प्राइवेट स्कूलों, जूनियर और डिग्री कॉलेजों में फीस को रेगुलेट करने और आने वाले शैक्षणिक वर्ष से सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम शुरू करने के लिए एक नया अधिनियम लाने का फैसला किया है.

Advertisement

इन दो मुद्दों पर दिशा-निर्देश तैयार करने के लिए, राज्य कैबिनेट ने राज्य के शिक्षा मंत्री सबिता इंद्र रेड्डी की अध्यक्षता में एक कैबिनेट उप समिति का गठन किया है. राज्य के वित्त मंत्री टी हरीश राव, आईटी और यूडी मंत्री केटी रामा राव अन्य लोगों के साथ समिति का हिस्सा होंगे. कैबिनेट ने आगामी विधानमंडल सत्र में अधिनियम को अधिनियमित करने का निर्णय लिया है.

कैबिनेट ने सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 7289 करोड़ रुपये की 'मन वूरू मन बड़ी' (हमारा गांव हमारा स्‍कूल) योजना को मंजूरी दे दी है. सरकार 26,065 सरकारी, स्थानीय निकायों के स्कूलों के 19,84,167 छात्रों के लिए यह कार्यक्रम लागू करेगी. लक्ष्‍य है कि मन वूरू मन बड़ी को एक प्रमुख कार्यक्रम के रूप में लिया जाए और तीन चरणों में, तीन वर्षों में, शिक्षा विभाग के तहत स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाया जाए.

शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 में प्रथम चरण में मंडला इकाई के साथ प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में, जहां अधिकतम 9123 स्‍टूडेंट्स का इनरोलमेंट है, कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, निम्नलिखित 12 बिंदुओं को मजबूत किया जाएगा.
1. पानी की सुविधा वाले शौचालय
2. विद्युतीकरण
3. पेयजल की आपूर्ति
4. शिक्षकों और छात्रों के लिए फर्नीचर
5. स्कूल की पेंटिंग
6. बड़ी और छोटी मरम्मत
7. ग्रीन चाक बोर्ड
8. कंपाउंड वाल्‍स
9. किचन शेड
10. जीर्ण-शीर्ण के स्थान पर नई कक्षाएं
11. हाई स्‍कूल में डाइनिंग हॉल
12. डिजिटल शिक्षा को लागू करना

Advertisement

इन सुविधाओं को बनाने के लिए 7289.54 करोड़ रुपये की जरूरत है. पहले चरण में 9123 स्कूलों के लिए 3497.62 करोड़ रुपये का बजट होगा. इन कार्यों के लिए जिला कलेक्टर प्रशासनिक स्वीकृति देंगे. एक मंडल में कार्यक्रम को लागू करने के लिए एक एजेंसी को चुना जा सकता है. कार्यक्रम की निगरानी और निगरानी के लिए स्कूल प्रबंधन समितियों का गठन किया जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement