University Exam 2021: टेक्निकल एजुकेशन के छात्रों की परीक्षाएं जुलाई में, यूपी सरकार ने जारी की डेट्स

University Exam 2021: सरकार के बिना परीक्षा के आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस, लॉ और एग्रीकल्‍चर कोर्सेज़ के छात्रों को प्रमोट करने के फैसले के खिलाफ इंजीनियरिंग के छात्रों ने सोशल मीडिया पर भी पोस्‍ट्स की थीं. छात्रों को अपनी परीक्षा की पूरी डेटशीट संबंधित यूनिवर्सिटी या कॉलेज की वेबसाइट पर उपलब्‍ध होगी.

Advertisement
University Exam 2021: University Exam 2021:

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 12 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST
  • फाइनल ईयर की परीक्षाएं जुलाई के तीसरे सप्‍ताह में होगी
  • अन्‍य छात्रों की परीक्षाएं जुलाई के अंत में आयोजित होंगी

University Exam 2021: उत्तर प्रदेश सरकार ने तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी छात्रों की फाइनल ईयर की परीक्षा जुलाई के तीसरे सप्ताह में कराने का निर्णय लिया है. फाइनल ईयर के अलावा शेष छात्रों की परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह में होगी. लंबे समय से छात्र शिक्षा विभाग से परीक्षाओं की डेट्स के संबंध में आधिकारिक घोषणा की मांग कर रहे थे जिसके चलते अब ये फैसला लिया गया है.

Advertisement

तकनीकी शिक्षा सचिव आलोक कुमार ने कहा था कि विभाग सभी छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करने की तैयारी कर रहा है. फाइनल ईयर के इंजीनियरिंग छात्रों के लिए ऑनलाइन परीक्षा जुलाई के मध्य के बाद आयोजित की जा सकती है जबकि अन्‍य छात्रों के लिए, परीक्षा अगस्त में होने की संभावना है. हालांकि, आज लिए गए फैसले में सभी छात्रों के लिए जुलाई में परीक्षा कराने पर सहमति बनी है.

उन्होंने कहा था कि परीक्षाएं छात्रों के हित में हैं और परीक्षा के बिना छात्रों को अपने करियर में नुकसान होगा. सरकार के बिना परीक्षा के आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस, लॉ और एग्रीकल्‍चर कोर्सेज़ के छात्रों को प्रमोट करने के फैसले के खिलाफ इंजीनियरिंग के छात्रों ने सोशल मीडिया पर भी पोस्‍ट्स की थीं. छात्रों को अपनी परीक्षा की पूरी डेटशीट संबंधित यूनिवर्सिटी या कॉलेज की वेबसाइट पर उपलब्‍ध होगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement