MP: पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री के कार्यक्रम में लगा दी शिक्षकों की ड्यूटी, बवाल बढ़ने पर वापस लिया आदेश

पहली बार ऐसा हुआ है कि प्रशासन की ओर से किसी प्राइवेट कार्यक्रम में शिक्षकों की ड्यूटी किसी निजी कार्य को संपन्न कराने के लिए लगाई गई हो. जब कलेक्टर से इस मामले में बात करने की कोशिश की गई तो कलेक्टर इस मामले से नजर चुराते नजर आए

Advertisement
Pt Dheerendra Shastri Event Pt Dheerendra Shastri Event

पंकज शर्मा

  • राजगढ़ ,
  • 28 जून 2023,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में पिठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमत कथा में 100 से ज्यादा शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई जबकि 10 शिक्षकों को रिजर्व में भी रखा गया था. इसके लिए राजगढ़ के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी करण सिंह भिलाला ने बाकायदा आदेश जारी किया था. जिन 100 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी, उन्हें 20 सेक्टरों में तैनात किया गया था. 

Advertisement

बता दें कि पहली बार ऐसा हुआ है कि प्रशासन की ओर से किसी प्राइवेट कार्यक्रम में शिक्षकों की ड्यूटी किसी निजी कार्य को संपन्न कराने के लिए लगाई गई हो. जब कलेक्टर से इस मामले में बात करने की कोशिश की गई तो कलेक्टर इस मामले से नजर चुराते नजर आए और कुछ भी कहने या कैमरे से दूरी बना ली. बवाल बढ़ता देख आनन-फानन में कलेक्टर ने इस आदेश को कैंसिल कर दिया है.

इस पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी करण सिंह भिलाला ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग के लिए 110 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी. इनकी ड्यूटी आज हटा भी दी गई है. किसी प्राइवेट कार्यक्रम के लिए सरकारी शिक्षकों की ड्यूटी लगाने का यह पहला मामले सामने आया था जिसपर सवाल उठने के बाद यह फैसला वापिस ले लिया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement