DU के नामी ह‍िंंदू कॉलेज से 15 छात्र निष्कासित, तीन छात्रों पर लटकी तलवार, ये है आरोप

जांच कमेटी ने अपने इमेल में उस इंसिडेंट की फोटोज भी भेजी हैं जिसमें ये आरोपी हैं. कमेटी ने लिखा है कि स्टूडेंट्स ने कॉलेज के नियमों को तोड़ा है, जिसके चलते उन पर act of gross indiscipline लगाया जाएगा.

Advertisement
हिंदू कॉलेज हिंदू कॉलेज

aajtak.in

  • ,
  • 31 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के हिंदू कॉलेज (Hindu College) के 15 छात्रों को कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया है. इन छात्रों के अलावा तीन और छात्र जांच के घेरे में हैं, उन पर भी कार्रवाई हो सकती है. कॉलेज की इस कार्रवाई के बाद छात्र समुदाय में हड़कंप मच गया है. निष्कासित छात्र भी अपनी मांग रख रहे हैं. 

दरअसल, दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिन्दू कॉलेज में यूनियन इलेक्शन के दौरान अनुशासन हीनता का मामला सामने आया है, जिसके तहत 15 छात्रों को निष्कासित कर दिया है और 3 के खिलाफ इनडिसिप्लिन की कार्रवाई हो सकती है.कॉलेज की डिसिप्लिनरी रिसोर्स कमेटी के कहने पर ये फैसला लिया गया है क्योंकि ये सभी छात्र कॉलेज इलेक्शन के दौरान नियमों का उल्लघंन करते हुए पकड़े गए थे.

Advertisement

हिन्दू कॉलेज की प्रिसिंपल प्रो अंजु श्रीवास्तव ने पीटीआई को बताया कि इन स्टूडेंट्स को इनकी की गई गलती के आधार पर एक निश्चित समय के लिए निष्कासित किया गया है. 27 अक्टूबर को डिसिप्लिनरी रिसोर्स कमेटी ने एक इमेल जारी कर बताया था कि 15 से 18 सितंबर को कॉलेज में हुए यूनियन इलेक्शन के दौरान कुछ छात्रों की तरफ से अनुशासन हीनता का मामला सामने आया है. कमेटी ने अपने इमेल में इस इंसिडेंट की फोटोज भी भेजी हैं जिसमें लिखा है कि स्टूडेंट्स ने कॉलेज के नियमों को तोड़ा है, जिसके चलते उन पर act of gross indiscipline लगाया जाएगा.

हिन्दू कॉलेज के स्टूडेंट्स ने सितंबर में हुए चुनाव के दौरान 30 छात्रों के नामांकन कैंसिल होने के विरोध में भूख हड़ताल की थी. हालांकि कॉलेज के स्टाफ का कहना था कि अटेंडेन्स कम होने की वजह से उन 30 स्टूडेंट्स का नॉमिनेशन कैंसल किया गया था. इसके साथ ही मामले में जांच के आदेश भी दिए गए थे और जरूरी पुलिस ऐक्शन की बात भी कही गई थी. 

Advertisement

एक निष्कासित छात्र ने नाम ना देने की शर्त पर बताया कि प्रैक्टिकल की क्लास में हम उपस्थित रहे लेकिन कॉलेज ने सिर्फ थ्योरी की क्लासों में अटेंडेंस को माना. हम मांग करते हैं कि प्रशासन हमारे अटेंडेंस को लेकर नोटिस जारी करे. छात्र संघ चुनाव में हिस्सा लेने के लिए नियमों के मुताबिक किसी कैंडिडेट का 75 फीसदी अटेंडेंस जरूरी है. 

DRC committee के प्रमुख रामेश्वर राय ने कहा कि अनुशासनहीनता में शामिल रहने की वजह से करीब 15 छात्रों को निष्कासित किया गया है और तीन छात्रों पर कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है. कमेटी ने अधिकतम 4 महीनों के लिए निष्कासन का दंड दिया है. इन छात्रों को अनुशासनहीनता, संस्थान की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने और एकेडमिक कार्यों में बाधा उत्पन्न करने के आरोप निष्कासित किया गया है. निष्कासित छात्रों से यह भी कहा गया है कि वो एक एफेडेविट फाइल करें और यह भी सुनिश्चित करें कि भविष्य में वो इस तरह के कार्यों में संलिप्त नहीं होंगे. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement